वृक्षारोपण किया गया

0


हरिद्वार/ डीपीएस दौलतपुर में रोटरी क्लब हरिद्वार के ने हर साल की तरह इस साल भी वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब के सदस्य रोटेरियन मनोरंजन सुबुद्धि (अध्यक्ष), रोटेरियन विनीत सिंघल (सचिव), रोटेरियन बी एम गुप्ता, रोटेरियन गौरव गुप्ता, रोटेरियन विकास गोयल, रोटेरियन राजीव राय, रोटेरियन पराग सक्सेना, रोटेरियन अरविंद राजोरा ,रोटेरियन आलोक सारस्वत, रोटेरियन हरेंद्रनाथ, रोटेरियन अनुराग सक्सेना, रोटेरियN धर्मेंद्र सिंह, विघालय के प्रो वाइस चेयरमैन विकास गोयल जी, प्रिंसिपल श्रीमती पूनम श्रीवास्तव , शिक्षकों और छात्रों ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझते हुए वृक्षारोपण किया। इसके तहत, विघालय परिसर में वृक्षारोपण का कार्य किया गया। जिसमें सभी वर्गों के छात्र और स्टाफ ने भाग लिया।
वृक्षारोपण के दौरान, सभी ने (नीम, आम, आंवला और अमरूद आदि) पौधे लगाए। यह अभियान पर्यावरण संरक्षण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम रहा है जिससे विद्यालय परिसर की हरियाली बनी रहें।
इस मौके पर, प्रिंसिपल श्रीमती पूनम श्रीवास्तव जी ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व की चर्चा की और छात्रों से पर्यावरण की रक्षा करने के लिए सक्रिय योगदान देने की अपील की। यह वृक्षारोपण अभियान उत्साहपूर्वक और रोटरी क्लब के सहयोग से सम्पन्न हुआ। इस संबंध में डी.पी.एस. दौलतपुर के प्रो वाइस चेयरमैन विकास गोयल जी ने रोटरी क्लब के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया और उनके साथियों के साथ वृक्षारोपण के योगदान के लिए धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share