वायरल फीवर- का इलाज भुना नमक, अजवाइन और नींबू का साथ
आज कल या जब भी मौसम परिवर्तन होता है तो परिवार में यह नाम सुनाई देता है कि वायरल फीवर हो गया है और डॉक्टर्स और हॉस्पिटल में एक लंबी कतार लग जाती है इस बीमारी से ठीक होने के लिये। डॉ. जांच लिखते हैं, कुछ एंटीबायोटिक और साल्ट लेकर हम ठीक होते हो जाते है। जब तक जेब से करीब 500 या उससे ज्यादा तक खर्च हो जाते हैं।
अब इससे बचाव के लिए आपकी रसोई घर की ताकत का एक छोटा सा उधारहण नीचे पढ़ें।
rn
आज कल वाइरल फीवर बहुत फैला हुआ है और उसका कोई इलाज भी नहीं है। वाइरस अपना चक्र पूरा करता ही करता है।
इसके लिये आप ये करें
*1 छोटा चम्मच सादा सफ़ेद नमक को तवे पर तब तक भूनें जब तक ये अपना रंग न बदलने लगे, रंग बदलते(हल्का भूरा या हल्का सा कालिमा लिए हुए) ही इसे तवे से उतार लें और इसमें तुरंत 1 चम्मच *अजवाइन* भून लें (ध्यान रखें भूनें पर जले न)।
इस मिश्रण को इक ग्लास पानी में घोल कर उसमें इक पूरा नींबू निचोड़ कर पी लें !
एक दिन में ही बुखार छू मंतर होते देखा है !
ये नुस्ख़ा *टाइफ़ॉड और malaria*में भी उतना ही कारगर है !
*Vaid Deepak Kumar*-कनखल