व्यापारियों ने पल्टन बाजार बंद कर जताया रोष, युवती से छेड़छाड़ में मुस्लिम युवक की पिटाई के बाद दोनों पक्ष आमने-सामने
देहरादून। युवती से छेडछाड के आरोप में मुस्लिम युवक की पिटाई के मामले में दोनों पक्ष आमने सामने आ गये। दुकानें बंद रखकर विरोध प्रदर्शन कर एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी।
गौरतलब है कि गत दिवस एक दुकान पर सैंडल खरीदने गयी युवती के साथ छेडछाड के आरोप में हिन्दूवादी संगठनों ने मुस्लिम युवक की पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया था। उनका आरोप था कि मुस्लिम युवक ने सैंडल पहनाने के बहाने युवती के साथ छेडछाड की थी जिससे युवती घबराकर ऊपर से नीचे आयी और सारी घटना आसपास के लोगों को बतायी। सोमवार प्रातः काफी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने इनामुल्ला बिल्डिंग में अपनी दुकानें बंद कर विरोध प्रदर्शन किया और सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचे जहां पर उन्होंने प्रदर्शन कर मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। इस दौरान वहां पर शहर कोतवाल चन्द्रभान सिंह अधिकारी भी पहुंच गये। मुस्लिम समुदाय के लोगों का आरोप था कि अपने आपको बजरंग दल का नेता बताने वाले व्यक्ति के द्वारा आये दिन दुकानों में घुसकर मुस्लिम युवकों के साथ मारपीट की जाती है जिससे बाजार में काम कर रहे मुस्लिम युवक दहशत में हैं। उसके खिलाफ कार्यवाही की जाये। जिसके बाद उन्होंने शहर कोतवाल को अपना प्रार्थना पत्र सौंपा।
वहीं हिन्दू व्यापारियों ने भी अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि यहां पर बाहरी राज्यों से आकर मुस्लिम समाज के लोग दुकानें किराये पर लेकर अपनी मनमर्जी करते हैं। उन्होंने कहा कि यहां पर बाहरी राज्यों से आकर दुकाने लेने वालों से दुकानें खाली करायी जाये। दोनों समुदायों के आमने सामने आने पर पल्टन बाजार सहित अन्य बाजारों में इस दौरान पुलिस के आला अधिकारियों के साठ पुलिस फोर्स मौजूद रही।
आज दिन भर बाजार में यह सारा मामला चर्चा का विषय बना हुआ था। दोनों तरफ से एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगते रहे।