ऐसी रेल दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी ट्रेनों में एंटी कोलिजन डिवाइस लगाया जाय
संयुक्त नागरिक संगठन के महासचिव सुशील त्यागी तथा समानता मंच के विनोद नौटियाल ने दोषियो के खिलाफ कठोर कार्यवाई की मांग पीएम से की
देहरादून/ बालासोर जिले मे हुए सुशील त्यागी तथा समानता मंच के विनोद नौटियाल ने प्रधानमंत्री से मांग की है कि इस दुर्घटना की त्वरित जांच कराते हुए इसे सार्वजनिक किया जाए तथा दोषियो के खिलाफ कठोर कार्यवाई की जाय। भविष्य मे ऐसी रेल दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी ट्रेनों में एंटी कोलिजन डिवाइस लगाया जाय जिससे मानवीय भूल के कारण होने वाले हादसों को पूर्णतया रोका जा सकेगा क्योकि यह सिस्टम तब काम करता है जब एक ही रेलवे ट्रैक पर आमने सामने कोई ट्रेन या अवरोध आ जाता है।इनके अनुसार काश इस सिस्टम को इन ट्रेनों में भी लगाया गया होता तो बालासोर दुर्घटना को रोका जा सकता था।