ऑल इण्डिया इन्टर जोनल इन्टर यूनिवर्सिटी हॉकी चैम्पियनशिप में खेले गये मैचों में दिखा रोमांच

0

हरिद्वार। वंदना कटारियॉ हॉकी स्टेडियम, रोशनाबाद मे गुरुकुल कांगडी विश्वविद्यालय, हरिद्वार द्वारा आयोजित ऑल इण्डिया इन्टर जोनल इन्टर यूनिवर्सिटी हॉकी चैम्पियनशिप मे दिनांक 25 फरवरी 2025 को 6 मैच खेले गये। प्रातः 7ः30 बजे से आरम्भ हुए मुकाबलों मे चौथे दिन का पहला मुकाबला अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी तथा कोटा यूनिवर्सिटी, कोटा के मध्य आरम्भ हुआ। मैच मे दोनो टीमों की सधी रणनीति ने आयोजकों तथा खेल प्रशंसकों को बेहतर रोंमाच दिखाया। पहले क्वार्टर तक दोनो टीमे गोल के लिए संघर्ष करती रही। मैच के 40 वे मिनट मे पहली सफलता अलीगढ को मिली जिसके जर्सी नं0 9 के खिलाडी मौ0 सैफ ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल मे बदलकर संधर्ष को ओर अधिक ऊर्जा देने का काम किया। 1-0 के अन्तर से अलीगढ ने बढत बनाकर आगे खेलते हुये कोटा यूनिवर्सिटी की ओर से जर्सी नं0 2 के खिलाडी संदीप ने फिल्ड गोल करते हुये स्कोर 1-1 की बराबरी पर पहुॅचा दिया। मैच के अंतिम क्षणों तक इसके बाद कोई अन्य गोल करने मे कोई टीम सफल नही हो सकी। मैच 1-1 की बराबरी पर ड्रा हुआ। दूसरा मैच पूर्वी क्षेत्र की संभलपुर यूनिवर्सिटी, उडीसा तथा रविन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी, भोपाल के मध्य आरम्भ हुआ। इस मैच मे भोपाल की टीम ने सम्भलपुर को 3-0 से परास्त किया। बैंगलोर सिटी यूनिवर्सिटी तथा एल0एन0आई0पी0, ग्वालियर के बीच खेले गये मैच मे बैंगलोर सिटी 6-1 से विजयी रही। एम0एस0 यूनिवर्सिटी, तमिलनाडू तथा के0आई0आई0टी0, भुवनेश्वर के मध्य हुऐ मैच मे तमिलनाडू टीम 8-3 से विजयी रही। सुरेश ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी, जयपुर तथा बैंगलोर यूनिवर्सिटी के बीच खेले गये पॉचवे मुकाबले मे बैंगलोर यूनिवर्सिटी 4-3 से विजयी रही। चौथे दिन का अंतिम मुकाबला महात्मा गांधी काशी यूनिवर्सिटी, वाराणसी तथा कुरूक्षेत्र यूनिवर्सिटी, कुरूक्षेत्र के बीच खेला गया जिसमे वाराणसी 5-3 से विजयी रही।
इस अवसर पर देव संस्कृति यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर स्पोटर्स नरेन्द्र सिंह ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होने देवभूमि मे हॉकी के इस विशाल पर आयोजकों को बधाई दी। खिलाडियों को धैर्य, संयम तथा एकाग्रता से तकनीक के साथ बेहतर तालमेल से खेलने के लिए प्रेरित किया। गुरुकुल टीम के कोच दुष्यन्त राणा से चर्चा मे बताया कि हॉकी खिलाडियों को हरिद्वार देवभूमि के साथ खेल भूमि बनती जा रही है। कुछ दिनों पहले ही यहां नेशनल गेम्स सम्पन्न हुए जिसमे हॉकी का आयोजन हरिद्वार मे ही सम्पन्न हुआ। नेशनल गेम्स के मैदान पर सप्ताह उपरान्त राष्ट्रीय स्तर की यह दूसरी प्रतियोगिता गुरुकुल कांगडी के निर्देशन मे आयोजित हो रही है, अवश्य ही यह आयोजन खिलाडियों को ओर अधिक प्रोत्साहित करने का काम करेगा। टीम मैनेजर अश्वनी कुमार ने बताया कि गुरुकुल कांगडी की टीम बेहतर फोरमेट मे अपनी कुशलता से चैम्पियनशिप के तीन मैच खेल चुकी है, जिसमे जयपुर टीम के साथ 6-3, बैंगलोर के साथ 7-3 तथा पूर्वांचल के साथ 3-1 का स्कोर अन्तर इसका प्रमाण है। उन्होने बताया कि टीम ने उत्तर क्षेत्र इन्टर यूनिवर्सिटी, अलीगढ मे उपविजेता बनकर ऑल इण्डिया के लिए क्वालिफाई किया है। इस अवसर पर आयोजन अध्यक्ष डॉ0 अजय मलिक, डॉ0 शिवकुमार चौहान, डॉ0 कपिल मिश्रा, डॉ0 प्रणवीर सिंह, डॉ0 अनुज कुमार, सुनील कुमार, सुरेन्द्र सिंह, कुलदीप, राजेन्द्र सिंह, शिवा आदि उपस्थित रहे। मैचों का कुशल संचालन मे अम्पायर पंकज त्यागी, जावेद खान, खालिद, रूपिन यादव, सौरभ पटवाल, रजत शर्मा, इमरान खान, शशीकान्त, आनन्द डांगी, मनीष, तैयब ने निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Share