तीन दिवसीय बड़मा महोत्सव का रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ हुआ समापन

रुद्रप्रयाग। विकासखंड जखोली के अंतर्गत बड़मा क्षेत्र के थाती दिग्धार में तीन दिवसीय कृषि पर्यटन एवं सांस्कृतिक विकास मेले का समापन हो गया है। मेले के अंतिम दिन विधायक भरत सिंह चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मेलाध्यक्ष विशम्भर सिंह रावत ने सभी अतिथियों का स्वागत किया, जबकि मेले में सहयोग देने पर सभी का आभार भी जताया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक भरत सिंह चौधरी ने मेले के सफल आयोजन के लिए मेला समिति एवं स्थानीय जनता को बधाई दी। उन्होंने कहा बड़मा क्षेत्र में मेले के आयोजन से स्थानीय प्रतिभाओं को आगे बढ़ने को मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि की मेले हमारी संस्कृति की पहचान है, जो हम सबको आपस मे जोड़े रखते है। उन्होंने मेले के आयोजन के लिए हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि तकनीकि वजह से दिग्धार में सैनिक स्कूल नहीं बन पाया, लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व हमारी सरकार ने यहां वेटरनरी मेडिकल कॉलेज बनाने की घोषणा की। जिसके लिये शासन स्तर पर कार्यवाही जारी है। यह प्रदेश का दूसरा वेटरनरी मेडिकल कॉलेज बनेगा। जो इस क्षेत्र और जिले के लिए बड़ी उपलब्धि होगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए जो भी महत्वपूर्ण कार्य होंगे, उनको शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा। मेले के अंतिम दिवस पर स्कूली बच्चों एवं स्थानीय महिला मंगल दलों व स्थानीय कलाकारों ने अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर मेलाध्यक्ष विशंभर रावत, सरंक्षण वीरेंद्र बुटोला, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष महावीर पंवार, जिला पंचायत सदस्य रेखा बुटोला चौहान, प्रदीप रावत, जगदीश नेगी, कालीचरण रावत, किशोर रौथाण, सुधीर रौथाण विपिन रौथाण अन्य लोग उपस्थित रहे।