मंदिरों में चोरी की घटनाएं दिन प्रतिदिन जिस तरह तेजी से बढ़ रही है यह निंदनीय एवं चिंता का विषय है : भारतीय हिंदू वाहिनी

0

Soulofindia
हरिद्वार/भारतीय हिंदू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सावक मंच संयोजक चंद्रमोहन कौशिक ने प्रेस को जारी बयान में कहा की धर्मनगरी हरिद्वार के मंदिरों में चोरी की घटनाएं दिन प्रतिदिन जिस तरह तेजी से बढ़ रही है यह अत्यंत ही शर्मनाक, निंदनीय एवं चिंता का विषय है! उन्होंने कहा कि सुभाष घाट स्थित (प्रकाशेश्वर महादेव मंदिर) भीमगोडा स्थित (काली मंदिर) अलकनंदा होटल के निकट स्थित (शिव मंदिर )एवं कनखल के मंदिरों मैं जिस तरह पूजा के बर्तन, सामग्री, घंटे एवं देवी देवताओं के वस्त्र, आभूषण चोरी करने की कुचेष्टा की जा रही है इसे कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा! उन्होंने कहा कि गऊघाट पुल रोड़ी बेलवाला से लेकर ओम पुल चंडी घाट तक शाम ढलते ही सैकड़ों नशा करने वाले नशेड़ीआवारा घूमते एवं आपस में लड़ाई झगड़ा करते दिखाई देते हैं !उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन को संज्ञान लेना चाहिए कि बाहरी राज्यों से आए यह आवारा किस्म के नशेड़ी व्यक्ति कौन है और कहां से आए हैं इस किस्म के व्यक्ति ही अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी चकारी की घटनाओं को अंजाम देते हैं !उन्होंने कहा कि शाम के समय बुजुर्ग, महिलाएं एवं पुरुष घाटों पर इवनिंग वॉक के लिए निकलते हैं गऊघाट पुल से लेकर ओम पुल तक अधिकांश घाटों पर शाम के समय पूरी तरह नशेड़ीयो का कब्जा रहता है जो भविष्य में कभी भी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता हैं! पूर्व मे भी नशेड़ीयो द्वारा हरिद्वार में कई वारदातें की जा चुकी है !उन्होंने कहा कि यह आवारा किस्म के नशेड़ी अन्य राज्यों से हरिद्वार में आकर हरिद्वार की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन घाटों पर नशा करने एवं बेचने वालों पर एवं मंदिरों में हो रही चोरी की घटनाओं पर अतिशीघ्र अंकुश लगाकर दोषियों को कड़ी सजा दे अन्यथा हरिद्वार की पौराणिक धार्मिकता, मर्यादा एवं स्थानीय निवासियों की सुरक्षा के दृष्टिगत बृहद स्तर पर आंदोलन चलाया जाएगा!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share