*संकटमोचन हनुमान मंदिर में गूंजेगी हनुमान भक्ति की स्वरलहरी, होगा भव्य सुंदरकांड का पाठ*

0

हरिद्वार।
धर्मनगरी हरिद्वार के प्रसिद्ध निरंजनी अखाड़े स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में आगामी नववर्ष की पूर्व संध्या 31 दिसम्बर को भक्तिमय वातावरण देखने को मिलेगा। भक्तों द्वारा शाम को भव्य सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जा रहा है।
मंदिर के व्यवस्थापक पुजारी अविनाश गिरी ने बताया कि, इस विशेष धार्मिक अनुष्ठान की शुरुआत शाम 7:30 बजे से होगी तथा पूर्णाहुति होने पर हनुमान जी को भोग लगाकर, भक्तों को भोग प्रसाद वितरित किया जाएगा।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवीन्द्र पुरी महाराज ने कहा कि आजकल काफी लोग नववर्ष की शुरुआत मंदिरों से करते है इसी उपलक्ष्य में इस सुन्दर कांड का भव्य आयोजन किया गया है जिससे ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालु भगवान की विशेष कृपा प्राप्त कर सके।
उन्होनें बताया कि इस अवसर पर भगवान हनुमान जी की विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी और संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा।
आयोजकों का मानना है कि कलयुग में हनुमान जी की आराधना से सभी कष्टों का निवारण होता है। मंदिर प्रबंधन ने धर्मप्रेमी जनता और सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर इस पुण्य कार्य के साक्षी बनें और प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Share