बच्चों में बढ़ें देश भक्ति का भाव : प्रोमिला दत्ता

0

हरिद्वार। भारत विकास परिषद की संस्कार शाखा ने ज्वालापुर स्थित खुला आश्रय गृह में गरीब एवं बेसहारा बच्चों में देश भक्ति का भाव जागृत करने और उन्हें संस्कारवान बनने हेतु देश भक्ति पर आधारित गीतों और नृत्य का आयोजन किया।जिसमें संध्या और आशना ने मेरा रंग दे बसंती चोला पर सुंदर प्रस्तुति देते हुए प्रथम पुरस्कार जीता, जबकि राधे, सारा, लाली, पूनम नीमा और आलिशा ने सामूहिक रूप से वंदे मातरम् गीत गा कर द्वितीय पुरस्कार जीता। संस्कार शाखा की अध्यक्ष प्रोमिला दत्ता ने कहा कि आज के परिवेश में जहां बच्चों को संस्कारवान बनाने के साथ ही, उससे कही अधिक उनके मन में देश भक्ति की भावना को भी विकसित करने की आवश्यकता है। जब हम इन गरीब और बेसहारा बच्चों को शिक्षित करेंगे तभी यह बड़े होकर राष्ट्र की सेवा के लिए तत्पर रहेंगे। पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष आदर्श पाल सिंह जी तोमर ने कहा कि आज संस्कार शाखा ने इन गरीब बच्चों को शिक्षित करने का जो संकल्प लिया है उसके लिए आपकी शाखा बधाई की पात्र है। शाखा कि कोषाध्यक्ष नीलम तोमर ने कहा कि हमने अभी तक 50 से अधिक बच्चों को शिक्षित करने का काम किया है और भविष्य में भी देश भक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों को एक श्रृंखला के रूप में चलाते रहेंगे। संस्कार शाखा के इस कार्यक्रम में दीपक अरोड़ा, अश्विनी मित्तल, सावधान सिंह, राजकुमार छावड़ा, नीता राणा, नीलम शर्मा और अधिवक्ता रविंद्र दत्ता ने भी भाग लिया। खुला आश्रय गृह की अधीक्षक शिवानी गोयल ने कहा कि आज भारत विकास परिषद की संस्कार शाखा ने हमारे केंद्र के बच्चों को शिक्षित करने और संस्कारवान बनाने की पहल की है, उसकी जितनी प्रशंसा की जाए वह काम हैं। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ और सभी बच्चों को मिठाई भी वितरित की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Share