उत्तराखंड को दी गयी वन्दे भारत ट्रेन की सौगात को ऐतिहासिक बताया

0

Soulofindia
हरिद्वार/ दून से आनन्दविहार दिल्ली तक वन्दे भारत ट्रेन का संचालन प्रारम्भ किये जाने पर दून रेलवे-स्टेशन पर आयोजित समारोह मे शामिल संयुक्त नागरिक संगठन के महासचिव सुशील त्यागी,गवर्नमेंट पेंशनर्स संगठन के अध्यक्ष चौधरी ओमवीर सिंह,स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी कल्याण समीति के उपाध्यक्ष मुकेश नारायण शर्मा,शक्ति प्रसाद डिमरी,रविन्द्र कश्यप,उपेन्द्र विजलवाण,एसपीएस पंवार,मुकेश पंत आदि ने भी प्रधान मंत्री मोदी द्वारा उत्तराखंड को दी गयी इस सौगात को ऐतिहासिक बताया। परन्तु इनका मत था कि वरिष्ठनागरिको को पूर्व मे रेल यात्रा किराये मे उपलब्ध 40%छूट,जो अब बन्द है,को पुनः चालु किया जाए क्योकि वरिष्ठ नागरिक भी प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से करदाता के रूप मे वृद्धावस्था मे भी अपना योगदान दे रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Share