शिक्षक डॉ. अम्बिका प्रसाद ध्यानी ने वितरित की शिक्षण सामग्री
रिखणीखाल । राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटड़ी में कार्यरत शिक्षक डॉ. अम्बिका प्रसाद ध्यानी द्वारा बारह ओबीसी छात्रों को शिक्षण सामग्री वितरित की गई ।शिक्षा में प्रोत्साहन के लिए निरन्तर सक्रिय रहने वाले शिक्षक द्वारा विगत कई वर्षों से स्वयं तथा विविध संस्थाओं के सहयोग से प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों में स्कूली बच्चों को जूते, स्वेटर, टोपियां भी वितरित की जाती रहीं हैं, साथ ही विविध अवसरों, प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले छात्रों को भी समय समय पर प्रोत्साहित करते रहते हैं।
बताते चलें कि डॉ अम्बिका प्रसाद ध्यानी पूर्व में अशासकीय महाविद्यालय में उच्च शिक्षा में शिक्षण कार्य कर चुके हैं और प्रारम्भिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक का उनका अनुभव देशकाल व परिस्थितियों से भलीभांति परिचित है। डॉ. ध्यानी का कहना है कि हमें हर तबके के छात्रों के हितार्थ समर्पित भाव से सहयोग भाव से काम करने की आवश्यकता है, जहां शिक्षा की नितान्त आवश्यकता है वहीं सांसारिक जीवन से इसका जुड़ाव व व्यावहारिक रूप में ग्रहण करना बच्चों के लिए चुनौतीपूर्ण होगा, ऐसे में अनवरत प्रोत्साहन और निशुल्क शिक्षण-प्रशिक्षण से जीवन में नैतिक मूल्यों को स्थापित करने में भी छात्रों की रुचि बढ़ेगी और वे सहज भाव से आत्मसात की कोशिश करेंगे।