स्वामी रामप्रकाश चैरिटेबल हॉस्पिटल में लेप्रोस्कोपिक एवं कैटरेक्ट सर्जरी की भी सुविधा अब न्यूनतम दरों पर
Soulofindia
हरिद्वार। स्वामी राम प्रकाश चैरिटेबल हॉस्पिटल निकट अवधूत मंडल के हेल्थ मिशन द्वारा अधिक से अधिक लोगो को स्वस्थ्य करना और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना ही मिशन का परम उद्देश्य है। इसी उद्देश्य को आगे बढ़ाते हुए अब स्वामी रामप्रकाश चैरिटेबल हॉस्पिटल में त्वचा रोग विशेषज्ञ के साथ लेप्रोस्कोपिक एवं कैटरेक्ट सर्जरी की भी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए चिकित्सालय प्रबंधक निधि धीमान ने बताया कि हरिद्वार में चिकित्सकों की कमी और मरीजों को दृष्टिगत रखते हुए रखते हुए चिकित्सालय में समय समय पर बाहर शहरों से वरिष्ठ एवं अनुभवी चिकित्सकों को बुलाया जाता है जिससे की बड़े बड़े हॉस्पिटलों की सुविधा उन्हें यही पर उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने बताया की अब चिकित्सालय में सोमवार से शुक्रवार प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ नेहा शर्मा अपनी सेवाएं प्रदान करेंगी । प्रत्येक रविवार को लेप्रोस्कोपिक सर्जरी की सुविधा के साथ साथ वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुलभ गोयल द्वारा अत्याधुनिक मशीनों द्वारा कैटरेक्ट सर्जरी न्यूनतम दरों पर की जाएगी उन्होंने बताया कि गरीब और असहाय लोगों की कैटरेक्ट सर्जरी निशुल्क की जाएगी तथा चस्मे भी मुफ्त दिए जायेंगे।
इस अवसर पर चिकित्सालय के मेडिकल डायरेक्टर एवं वरिष्ठ फिजिशियन डॉ संजय शाह ने बताया कि हमारे चिकित्सालय में जो भी चिकित्सक कार्य कर रहे हैं उनका व्यवहार सेवा भाव के साथ-साथ मानवीय भी है जो की मरीज को भली-भांति संतुष्ट कर उनको परामर्श देते हैं । उन्होंने कहा कि हमारा और हमारे मिशन का उद्देश्य है कि हरिद्वार के इस हॉस्पिटल में न्यूनतम दरों पर वो सब सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके जो कि बड़े शहरों के चिकित्सालयों में मिलती है। उन्होंने कहा कि उनकी ये पहल हजारों लोगों को स्वस्थ रखने का कार्य कर रही हैं।
इस अवसर पर चिकित्सालय के डायरेक्टर कर्नल डॉ प्रवीण रेड्डी ने बताया कि स्वामी विवेकानन्द हैल्थ मिशन सोसायटी उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों पर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 11 चिकित्सालयों, जिनमे से तीन केदारनाथ, बद्रीनाथ एवं गंगोत्री धामों में स्तिथ है का संचालन कर रहीं है। उन्होंने बताया की हरिद्वार अस्पताल द्वारा आसपास के 15 गांवो को गोद लेकर स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दस वर्ष के कार्यकाल में मिशन ने स्वास्थ्य जगत में एक नया आयाम हासिल किया है जो कि हमे सफलता की ओर ले चलता है। उन्होंने बताया कि उनकी संस्था द्वारा दिल्ली में भी एक चिकित्सालय का संचालन किया गया है।