उत्तराखंड : कक्षा में पढ़ाते हुए राजकीय प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक को आया हार्ट अटैक, मौत

उत्तराखंड: बच्चों को पढ़ाते वक्त शिक्षक को आया हार्ट अटैक, मौत पहाड़ समाचार editor

पिथौरागढ़ : राजकीय प्राथमिक विद्यालय अनरगांव में क्लास में बच्चों को पढ़ाते समय शिक्षक प्रताप सिंह बिष्ट की हार्ट अटैक से मौत हो गई। एकल शिक्षक विद्यालय होने से घटना…

उत्तराखंड: बच्चों को पढ़ाते वक्त शिक्षक को आया हार्ट अटैक, मौत पहाड़ समाचार editor

 

पिथौरागढ़ : राजकीय प्राथमिक विद्यालय अनरगांव में क्लास में बच्चों को पढ़ाते समय शिक्षक प्रताप सिंह बिष्ट की हार्ट अटैक से मौत हो गई। एकल शिक्षक विद्यालय होने से घटना के वक्त स्कूल में अन्य स्टाफ नहीं था। अनरगांव निवासी शिक्षक प्रताप सिंह (46) पुत्र रतन सिंह बिष्ट गांव के ही विद्यालय में तैनात थे। बृहस्पतिवार को वह क्लास में बच्चों को पढ़ा रहे थे। पढ़ाते समय अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और वह जमीन पर गिर गए। बच्चों ने अभिभावकों को इसकी जानकारी दी जिसके बाद अभिभावक और ग्रामीण बेहोशी की हालत में शिक्षक को इलाज के लिए सीएचसी गंगोलीहाट ले गए जहां चिकित्सकों ने देखने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। बेड़ीनाग में तैनात डॉ. सिद्धार्थ पाटनी को सीएचसी गंगोलीहाट बुलाया। डॉ. पाटनी ने अध्यापक का पोस्टमार्टम किया। चिकित्सक के अनुसार अध्यापक की मृत्यु हृदय गति रुकने के कारण हुई है।

Share