*एसएसपी की अफसरों को दो टूक, सुरक्षा में चूक हुई तो जवाबदेही तय*

0

*अभेद सुरक्षा के बीच होगा नए साल का स्वागत, जिले में सुरक्षा का ब्लू प्रिंट तैयार*

*SSP ने VC के जरिए अधीनस्थों को दिए कड़े निर्देश*
*नए साल की पूर्व संध्या पर जिले में कड़ा पहरा, सड़कों पर तैनात होगी भारी पुलिस फोर्स*

*हुड़दंगी हो जाए सावधान, नए साल पर जश्न के नाम पर काटा हंगामा तो पुलिस सिखाएगी कायदे-कानून*

*पुलिस अधीक्षक नगर एवं देहात अपने-अपने क्षेत्र की संभालेंगे सुरक्षा व्यवस्था की कमान*

*होटलों से लेकर चौराहों तक पुलिस का पहरा, एसएसपी ने सुरक्षा व्यवस्था को दी अंतिम धार*

*जारी यातायात प्लान क़ो निर्धारित समय पर किया जाए लागू, यातायात प्लान का पालन नहीं करने वालों पर हो तत्काल कार्यवाही*

हरिद्वार। आगामी नव वर्ष (New Year 2026) के आयोजनों को सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए SSP हरिद्वार ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए सभी थाना प्रभारियों और राजपत्रित अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (VC) के माध्यम से एक महत्वपूर्ण बैठक ली।

एसएसपी हरिद्वार द्वारा जश्न के नाम पर सड़कों पर हुड़दंग करने वालों, स्टंटबाजों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

शहर के प्रमुख चौराहों और क्लबों/होटलों के बाहर बैरिकेटिंग की जाएगी।

ब्रीथ एनालाइजर के माध्यम से शराब पीकर वाहन चलाने वालों की चेकिंग की जाए।

आयोजन स्थलों (होटल, रेस्टोरेंट, पब) के मालिकों को अपनी निर्धारित क्षमता से अधिक लोगों को प्रवेश न देने के लिए निर्देशित करने हेतु बताया गया*

कार्यक्रम स्थलों पर पर्याप्त संख्या में CCTV कैमरे चालू हालत में हों साथ ही निजी सुरक्षा गार्डों को सख्त हिदायत दी जाए कि वे शालीनता से पेश आएं, लेकिन किसी भी विवाद की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करें।

महिला सुरक्षा सर्वोपरि रखते हुए
भीड़भाड़ वाले इलाकों और जश्न वाले स्थानों पर सादे कपड़ों में महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाए। पुलिस अधीक्षक देहात एवं नगर को अपने-अपने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था की कमान सौंप गई है जो संवेदनशील स्थानो पर आवश्यकता अनुसार पुलिस बल नियुक्त करेंगे l

नव वर्ष की पूर्व संध्या पर जारी किए गए ट्रैफिक प्लान को प्रभावी रूप से लागू कराया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Share