श्रीनगर पुलिस ने की वारंटी के घर कुर्की

पौड़ी : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौडी गढ़वाल श्वेता चौबे द्वारा वारंटियों के विरुद्ध अभियान चलाये जाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शेखर चन्द्र सुयाल के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक श्रीनगर श्यामदत्त नौटियाल के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर हरि ओमराज चौहान के नेतृत्व में उप निरीक्षक प्रदीप कुमार मय पुलिस टीम द्वारा फोज वाद संख्या 07/015, 82/015 अन्तर्गत धारा-138 NI Act न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीनगर गढ़वाल के आदेश पर अभियुक्त प्रवेश कुमार खंडूरी पुत्र स्वर्गीय श्रीधर प्रसाद खंडूरी, निवासी -ग्राम-कवीराली, ग्राम सभा-असनोली पोस्ट ऑफिस-खंडाह श्रीनगर, पौड़ी गढ़वाल के घर कुर्की की कार्यवाही की गयी। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार, मुख्य आरक्षी (प्रो) शशि भूषण, महिला आरक्षी 458 ना0पु0 बबीता नेगी एवं आरक्षी चालक 435 ना0पु0 शेखर चौहान शामिल रहे ।
Share