संस्कृति स्कूल में स्पोर्ट्स डे की रही धूम
हरिदार, सोल ऑफ इंडिया/ शहर के अग्रणी विद्यालयों में शामिल संस्कृति विद्यालय, रानीपुर मोड़ , में विगत दिनों वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया।
विद्यालय परिसर में आयोजित विभिन्न खेल इवेंट में छात्र छात्राओं ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया।
बैलून रेस,स्पून रेस, फ्रॉग रेस, बाधा रेस इत्यादि में जूनियर वर्ग के छात्र छात्राओं ने बढ़ी संख्या में भाग लिया।
प्रधानाचार्य श्वेता सहगल ने वार्षिक खेल आयोजन को सफल करार देते हुए कहा की सभी विद्यार्थियों को विभिन्न खेल इवेंट में प्रतिभा दिखाने का मौका प्रदान किया गया।
शिक्षिकाए नेहा,रूचिता, मीता, मुस्कान,ईशा,ललिता,ज्योति, मुस्कान, तनीषा इत्यादि ने बताया की खेल आयोजन में प्रतिभाग कर कई बच्चो के व्यक्तित्व विकास, पढ़ाई में सकारात्मक असर उन्हे नजर आया।
“व्यक्तित्व विकास में खेल और फिजिकल एक्टिविटी विद्यार्थियों में सकारात्मक प्रभाव डालते है। कई बच्चे जो क्लास में ज्यादा एक्टिव नई होते वो खेल गतिविधियों में अव्वल आए है,” शिक्षिका तनीषा के अनुसार।
विजेता बच्चो के साथ सभी प्रतिभागीयो को ट्रॉफी व सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।
अभिभावकों ने भी संस्कृति स्कूल के खेल दिवस आयोजन व्यवस्था, शिक्षिकाओं व सहायक स्टाफ के कार्यभार प्रबंधन को सराहा।