स्पिक मैके की सितार कार्यशाला ‌‌‌ को खूब सराहा

0

देहरादून। स्पिक मैके ने आज महर्षि विद्या मंदिर में प्रतिभाशाली सितार वादक विशाल मिश्रा द्वारा सितार कार्यशाला का आयोजन किया। उनके साथ तबले पर शुभोजीत भट्टाचार्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का आयोजन एसआरएफ फाउंडेशन के सहयोग से किया गया था। विशाल की कार्यशाला भारतीय शास्त्रीय संगीत और उसमें सितार की भूमिका के बारे में ज्ञान फैलाने पर केंद्रित थी। कार्यशाला को छात्रों और शिक्षकों ने खूब सराहा और आनंद लिया।
विशाल मिश्रा इस समय ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में कार्यरत हैं। वे बनारस घराना की 7वीं पीढ़ी के संगीतकार हैं। उनका संगीत में प्रशिक्षण उनके जन्म के बाद से ही हो गया था क्योंकि उनके घर में सभी की पृष्ठभूमि संगीतमय थी। उन्होंने उस्ताद शुजात हुसैन खान के तहत प्रशिक्षित लिया था और वह साल 2000 से ही सितार बजा रहे हैं। विशाल मिश्रा लगभग 20 वर्षों से भारत और विदेशों में बड़े पैमाने पर प्रस्तुति दे रहे हैं। अपने सर्किट के दौरान, विशाल ने लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल, दून कॉन्वेंट, गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल और एसकेएम स्कूल में भी प्रदर्शन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share