श्री कृष्णा जन्माष्टमी बड़े धूमधाम के साथ मनाई
हरिद्वार। शिव विहार ज्वालापुर स्थित श्री राम भक्त बालाजी प्रार्थना धाम मंदिर में श्री कृष्णा जन्माष्टमी बड़े धूमधाम के साथ पूजा पाठ कर मनाई गई।
मंदिर में श्री कृष्ण के बाल रूप की स्थापना की गई। मध्य रात्रि में कान्हा का जन्म होते ही सभी भक्तों ने बालकृष्ण भगवान काजयकारे लगाकर स्वागत किया। सुबह से ही मंदिर में भक्तों का आना जाना लगा रहा। विशेष तौर से नन्हे भक्तों ने बालकृष्ण का रूप धारण कर मंदिर में आकर अपने आदर्श को झूले पर झुलाया। इस अवसर पर गुरुजी ओम प्रकाश ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण ने अत्याचार से मानवता को मुक्ति दिलाने के लिए अवतार लिया था। इसलिए इस दिन श्री कृष्णा के बाल रूप की पूजा की जाती है। इस अवसर पर ट्रस्ट अध्यक्ष राकेश मल्होत्रा, सचिव कुशल पाल सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल, मुकेश जैन, मोतीलाल, अंकित गोयल, रामविलास कुशवाहा कार्तिक चौहान, पंडित रमेश जुयाल, दिशांक, सीमा चौहान, अंजू, एवं आकांक्षा आदि भक्तजन उपस्थित रहे।