श्रीगुरु रामराय पब्लिक स्कूल हरिद्वार का वार्षिकोत्सव बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया

0

‌‌‌soulofindia, Haridwar Editor-Suryakant Belwal

स्कूली बच्चों के मनोहारी कार्यक्रमों ने बांधी छटा

Haridwar News, श्रीगुरु रामराय पब्लिक स्कूल, जगजीतपुर का वार्षिक उत्सव पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया।

जिले के मुख्य शिक्षाधिकारी श्री के.के. गुप्ता एवं उदासीन बड़ा पंचायती अखाड़ा के महंत श्री राघवेन्द्र दास, जयेन्द्र मुनि एवं महंत गोविन्द दास ने दीप प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारंभ किया।


स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत करने के साथ ही विभिन्न प्रकार के मनमोहक प्रस्तुती दी गईं। स्कूल के बाल कलाकारों द्वारा अलग-अलग राज्यों से सम्बंधित नृत्यगान, हास्य लघुनाटिका व सामुहिक गान बड़े ही सुंदर प्रकार  मंच पर प्रस्तुत किए गये। तालियों की गड़गड़ाहट से समारोह स्थल गूंज उठा।
मुख्य अतिथि  मुख्य शिक्षाधिकारी श्री गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को अपने सम्बोधन में उन्हें आशीष वचन देते  हुए जीवन में आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सचिन जोशी ने मिशन के संस्थापक पूज्यश्री ब्रह्मलीन महन्त इन्द्रेश चरण महाराज एवं वर्तमान गद्दी नशीन महंत श्री देवेन्द्र दास महाराज के विचार और उनके समाजसेवी कार्यों पर प्रकाश डालते हुए सभी का हृदय से आभार व्यक्त किया।

आज के कार्यक्रम का संचालन स्कूल के होनहार छात्र-छात्राओं नंदिनी, प्रियांशी, निशांत व सुशांत ने बड़ी ही कुशलता से किया।

इस अवसर पर शिक्षक-शिक्षिकाओं व अन्य कर्मचारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अभूतपूर्व सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Share