श्रावण अमावस्या, दर्श , सोमवती अमावस्या , हरियाली अमावस्या
।।हरिॐ।।
श्रावण अमावस्या-
इस अमावस्या को हरियाली अमावस्या भी कहा जाता है इस बार अमावस्या सोमवार को होने से सोमवती अमावस्या होगी इस दिन ग्रहबाधा, देव दोष तथा कालसर्प दोष से मुक्त होने के लिए व्रत रखकर देवाधिदेव महादेव का अभिषेक गंगाजल या पंचामृत से करें “ॐ सोमेश्वराय नमः” इस मंत्र को बोलकर साथ ही पंचाक्षरी मंत्र “नमः शिवाय ” का जप करें ।
आज ही संक्रान्ति का पूण्य काल ११/३० तक रहेगा ये समय जप हवन स्नान दान के लिए महत्वपूर्ण रहेगा । इसके साथ ही आज सोमवती अमावस्या होने से पितृदोष की शान्ति के लिए नारायण बलि श्राद्ध एवं नारायण नागबलि करायें । पित्रो का तर्पण पिंडदान ब्राह्मण भोजन कराने से पित्रो की कृपा प्राप्त होती है । जिनको प्रेतबाधा है या प्रेतबाधा के कारण संतान प्रतिबंधक योग है उनको त्रिपिण्डी श्राद्ध अवश्य करवाना चाहिए।
प्रस्तुति आचार्य राजेश लखेड़ा
मायापुर हरिद्वार।
9897206290