शौहर ने दिया तीन तलाक,डिप्रेशन में आई पत्नी ने लगाई गंगनहर में छंलाग

हरिद्वार। जिले के रुड़की में तीन तलाक देना शौहर को भारी पड़ गया। शौहर द्वारा बीवी को दिए गए तीन तलाक के बाद बीवी ने गंगनहर में छलांग लगा दी। पुलिस ने सूचना मिलते ही गंगनहर में रेस्क्यू अभियान शुरू किया। महिला की तलाश के लिए गंगनहर में तीसरे दिन भी सर्च अभियान चलाया। किन्तु महिला का कुछ पता नही चल सका। इस मामले में पुलिस ने महिला के शौहर समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।