औरंगाबाद में भी शान से लहरायेगा ‘शब्दवीणा’ का परचम*

0

*सुरेश विद्यार्थी बने शब्दवीणा औरंगाबाद जिला समिति के अध्यक्ष*

गया/औरंगाबाद। राष्ट्रीय साहित्यिक-सह-सांस्कृतिक संस्था ‘शब्दवीणा’ ने अपनी बिहार प्रदेश समिति के अंतर्गत नवगठित शब्दवीणा औरंगाबाद जिला समिति का पोस्टर जारी किया है। शब्दवीणा की संस्थापक-सह-राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. डॉ. रश्मि प्रियदर्शनी ने बतलाया कि शब्दवीणा औरंगाबाद जिला समिति का जिला अध्यक्ष जाने-माने साहित्यिक संवादकर्ता व पत्रकार सुरेश विद्यार्थी को बनाया गया है। श्री विद्यार्थी के नेतृत्व में गठित शब्दवीणा औरंगाबाद जिला समिति में वरिष्ठ कवि कुंवर विजयकृष्ण ब्रजराज को जिला उपाध्यक्ष, सतीश कुमार पांडेय को जिला सचिव, अमित मिश्रा को जिला संगठन मंत्री, विकास कुमार सिंह को जिला कोषाध्यक्ष, सुबोध कुमार पांडेय को जिला साहित्य मंत्री एवं गायक अमित कुमार सिंह को जिला प्रचार मंत्री पद का दायित्व सौंपा गया है।

बसंत पंचमी के दिन गठित शब्दवीणा औरंगाबाद जिला समिति के अध्यक्ष सुरेश विद्यार्थी को एक कुशल संगठनकर्ता, अनुभवी पत्रकार तथा समर्पित साहित्यसेवी ठहराते हुए डॉ. रश्मि ने औरंगाबाद में भी शब्दवीणा के माध्यम से हिन्दी हितार्थ स्तरीय आयोजन करवाये जाने, तथा संस्था से औरंगाबाद के प्रतिभावान युवा रचनाकारों एवं कलाकारों को जोड़े जाने की बात कही। कहा कि शब्दवीणा गया, नवादा, नालंदा, बेगूसराय, पटना एवं जहानाबाद जिला समितियों की भाँति ही, शब्दवीणा औरंगाबाद जिला समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम शानदार होंगे। वहीं दूसरी ओर, नव मनोनीत जिला अध्यक्ष श्री विद्यार्थी ने डॉ रश्मि सहित समस्त शब्दवीणा परिवार के प्रति इस सम्मान और विश्वास हेतु हार्दिक कृतज्ञता प्रकट की। कहा कि औरंगाबाद जिले में शब्दवीणा का उद्देश्योन्मुख परचम शान से लहराने हेतु समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य हर संभव प्रयत्न करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Share