एसजीआरआर स्कूल ने परीक्षा पे चर्चा 2023 में भाग लिया, बच्चों ने सुनी पीएम के मन की बात
soulofindia
हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के तहत श्री गुरूराम राय पब्लिक स्कूल, जगजीतपुर ने विद्यालय में परीक्षा पे चर्चा 2023 में प्रतिभाग किया। ऑन लाइन चले परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में कक्षा से छ से 12 तक के विद्यार्थियों, अभिभावकों व शिक्षकों ने भाग लिया। स्मार्ट क्लॉस में मौजूद रहकर सभी ने प्रधानमंत्री के द्वारा स्कूली बच्चों से किए जा रहे संवाद को ध्यानपूर्वक सुना। इस दौरान विभिन्न राज्यों के स्कूली बच्चों ने प्रधानमंत्री से अपनी मन की बात कहते हुए विभिन्न प्रश्नों का उत्तर जाना। प्रधानमंत्री ने बड़े ही मनोभाव से बच्चों के प्रश्नों के उत्तर देते हुए उनकी जिज्ञासा को शांत किया। हार्डवर्क व स्मार्ट वर्क के एक उदाहरण को देते हुए उन्होंने कौवे से सीख लेने की बात कही, जो प्यासा होने पर कंकड़ डाल-डालकर पानी को तल से अपनी चोंच तक ले आया था। प्रधानमंत्री का कहना था कि हमें अपने लक्ष्य पर फोकस करना चाहिए। केवल कठिन परिश्रम करने से ही आज काम नहीं चलेगा, हमें हार्डवर्क को स्मार्ट वर्क के तरीके से करना चाहिए।
एक प्रश्न के जवाब में श्री मोदी ने कहा कि अक्सर बच्चे किसी कठिन विषय को ही ज्यादा समय देते हैं और इस वजह से अन्य सामान्य में कमजोर हो जाते हैं, जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए। हमें संतुलित रूप सभी विषयों को पढ़ना चाहिए। हां जो विषय ज्यादा कठिन है उसे जरूर कुछ ज्यादा समय देने की जरूरत है। पढ़ाई को कभी भी बोझिल नहीं समझना चाहिए। हमें फोकस के साथ-साथ डी फोकस होना भी सीखने की जरूरत है। श्री मोदी ने यह भी कहा कि हमें स्मार्ट गैजेट्स का गुलाम नहीं होना चाहिए, कुछ जानने के लिए हमें अपने दिमाग को भी चलाना चाहिए, इसके लिए अधिक से अधिक स्वाध्याय आवश्यक है। अभिभावकों को भी अपने बच्चों की तुलना किसी अन्य बच्चों से नहीं करनी चाहिए।विद्यालय के प्रधानाचार्य विभाकर डबराल द्वारा परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए विद्यार्थियों व अभिभावक को विभिन्न माध्यमों से सूचित कर इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया गया, जिससे अभिभावक बच्चों को लेकर अपनी समस्या व जिज्ञासा का समाधान कर सकें।