स्कूली बच्चे टूटे पुल से आवागमन करने के लिए मजबूर, क्षतिग्रस्त पुल की नहीं ली सुध

0

पिथौरागढ़। पीपली के गाजरीगाड़ पर बना पुल एक साल से टूटा पड़ा है। इस कारण लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अन्य विकल्प नहीं होने की वजह से स्कूली बच्चे और ग्रामीण इसी टूटे पुल से ही आवागमन कर रहे हैं जिससे हादसे का खतरा भी बना हुआ है।
जिला पंचायत सदस्य दीपिका भट्ट ने बताया कि पीपली के गाजरीगाड़ के द्योगड़ा में बना आरसीसी पुल वर्ष 2021 की आपदा में टूट गया था जिसकी मरम्मत नहीं होने के कारण यह पुल जून 2022 में पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। अन्य कोई मार्ग नहीं होने से ग्रामीण और स्कूली बच्चे इसी टूटे पुल से आवागमन करने के लिए मजबूर हैं। उन्होंने बताया कि टूटे पुल से आवाजाही करने में हादसों का खतरा बना रहता है। उनका कहना है कि नए पुल के निर्माण के लिए शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजा है लेकिन अब तक राशि स्वीकृत नहीं हुई है। जिला पंचायत सदस्य ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजकर क्षतिग्रस्त पुल के स्थान पर नया पुल बनाने के लिए राशि स्वीकृत करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share