विश्वविद्यालय परिसर में हरेला के अवसर पर पौधरोपण किया गया

0

हरिद्वार गुरुकुल कांगडी विश्वविद्यालय के जन्तु एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग के परिसर मे हरेला के अवसर पर पौधरोपण एन.सी.सी कैडेटस व शोध छात्रों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कैडेट्स को सम्बोधित करते हुए पीएसी के डिप्टी कमाडेंट सुरजीत सिंह पवांर ने कहा कि हरेला हमें प्रकृति से जोड़ने व इसे नजदीकी से समझने का अवसर प्रदान करता है। आज इस अवसर पर उपस्थित युवा कैडेट्स की भागीदारी इस बात को इंगित करता है कि हमारे युवा प्रकृति व पर्यावरण के प्रति सजग हैं। इसलिए यह सभी साधुवाद के पात्र है।
विश्वविद्यालय के एन.सी.सी.कैप्टन डा.राकेश भूटियानी ने कहा कि एन.सी.सी कैडेटस के जीवन में अनुशासन का विशेष महत्व है। आज पौधरोपण के अवसर पर कार्यक्रम में कैडेट्स का भाग लेना इस बात को इंगित करता है कि यह सब पर्यावरण के प्रति भी सजग व जागरूक है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए गंगा विश्व धरोहर मंच के संयोजक डा.शम्भू प्रसाद नौटियाल ने कहा की हम सभी को भौतिकतावादी विकास के साथ-साथ प्राकृतिक संतुलन व पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आकर कार्य करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर जन्तु एवं पर्यावरण विभाग के प्राध्यापक डॉ. गगन माटा फार्मेसी विभाग के प्राध्यापक विनोद नौटियाल व कपिल गोयल, गंगा विश्व धरोहर मंच के सदस्य बिंदेश्वरी तिवारी, मनोज भाकुनी संयोजक डॉ. शम्भू प्रसाद नौटियाल, कुलभूषण शर्मा सहित विश्वविद्यालय के शोध छात्र ऋषभ भारद्वाज, आयुष राजपूत, संकित कुमार
व एनसीसी कैडेट्स उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share