क्रांतिकारी बटुकेश्वर दत्त को उनकी जयंती पर याद किया गया
देहरादून। नेताजी संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने अपने कार्यालय कांवली रोड पर महान क्रांतिकारी स्वर्गीय बटुकेश्वर दत्त की जयंती पर उन्हें याद किया।
इस मौके पर बोलते हुए समिति के प्रभात डंडरियाल और आरिफ वारसी ने कहा कि बटुकेश्वर दत्त का जन्म 18 नवंबर 1910 में बंगाल में हुआ था बचपन से ही उनमें देशभक्ति की भावना व्याप्त थी वह भगत सिंह और चंद्रशेखर आजाद जी के संपर्क में आकर देश की आजादी के आंदोलन में कूद गए थे भगत सिंह जी और बटुकेश्वर दत्त ने असेंबली में बम भी फेंका था बटुकेश्वर दत्त आजादी के आंदोलन में पहली पंक्ति में रहे देश सदैव उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद करता रहेगा। बटुकेश्वर दत्त को याद करने वालों में आरिफ वारसी, सुशील विरवानी, प्रभात डंडरियाल,प्रदीप कुकरेती, विपुल नौटियाल, अतुल शर्मा, पारस यादव, आदि शामिल रहे।