सरस्वती विहार के निवासियों ने नगर निगम का घेराव किया

0

देहरादून, अगस्त ३०,सोल ऑफ इंडिया/ सरस्वती विहार विकास समिति अजबपुर खुर्द देहरादून के नेतृत्व में आज नगर निगम में क्षेत्र वासियों ने क्षेत्र की समस्याओं विशेष कर डेंगू की रोकथाम में नगर निगम की नाकामी एवं लापरवाहियों के लेकर धरना प्रदर्शन किया।

सरस्वती विहार विकास समिति के सचिव गजेंद्र भंडारी ने कहा कि सरस्वती विहार देहरादून की सबसे बड़ी कॉलोनी है जिसमें 12 से 15 हजार लोग रहते हैं यहां पर जुलाई माह से डेंगू से लोग पीड़ित है और अब स्थिति भयावह हो चुकी है यहां पर सात लोगों की डेंगू से मृत्यु हो चुकी है, श्री भंडारी ने कहा कि हमने नगर आयुक्त और महापौर के सामने ज्ञापन के माध्यम से तीन मुख्य मांगे रखी जिसमें

1. सरस्वती विहार के सभी ब्लॉकों(A to E) में लगातार एक सप्ताह तक विशेष अभियान चलाकर बड़ी गाड़ी के साथ साथ छोटी मशीनों द्वारा फॉकिंग किया जाए.
2. सरस्वती विहार के सभी ब्लॉकों में जहां पर पानी रुका है या काई जमी हो वहां पर ब्लीचिंग पाउडर डाला जाए.
3. सरस्वती विहार के सभी ब्लॉकों में नालियों और झाड़ियों की सफाई की जाए.
इस अवसर पर समिति की वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री बी एस चौहान, सचिव गजेंद्र भंडारी, वरिष्ठ मंत्री श्री अनूप सिंह फर्त्याल, कोषाध्यक्ष श्री विजय सिंह रावत, कनिष्ठ मंत्री श्री सुबोध मैठानी, श्री सुमेर चंद्र रमोला, पं शिवप्रसाद मंमगाई, श्री मोहन सिंह भंडारी, श्री त्रिलोक सजवाण, श्री मूर्ति सिंह नेगी, श्री त्रिमूर्ति सिंह नेगी, श्री कुमेर चंद रमोला, श्री आशीष गुसाईं, श्री दीपक काला, श्री गब्बर सिंह कैंतूरा, श्री ए सी रमोला,श्री वीरेंद्र प्रसाद रतूड़ी, श्री के एस भंडारी, श्री वीरेंद्र सिंह नेगी, श्री एसपी बडोनी, श्री प्रेम बूढ़ाकोटी, श्री उम्मेद सिंह कंडारी, श्री वीरेंद्र दत्त जोशी, श्री ए आर जोशी, श्री बगवालिया सिंह रावत, श्री गोविंद सिंह मेहर, श्री एल एम ज़ख्मोला, श्री आलोक त्रिपाठी श्री प्रदीप रावत, श्री इंदर सिंह नेगी, श्री सुरेंद्र पाल अरोरा, श्री वी एस रावत, श्री सीताराम, श्री मनमोहन सिंह रावत आदि मौजूद रहे/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Share