इंडियन एयरफोर्स को हरा कर रेड आर्मी बनी चैंपियन

0

विजेता टीम रैड आर्मी को मिला एक लाख रुपए का चैक पुरस्कार,

हरिद्वार। आल इंडिया इन्विटेशनल बास्केटबॉल मेन्स टूर्नामेंट का खिताब रैड आर्मी की टीम ने अपने नाम कर लिया है। फाइनल मैच में उन्होंने इंडियन एयरफोर्स की टीम को 94-89 के अंतर से हराया। विजेता टीम की ओर से जितेंद्र 22 अंक के साथ टाप स्कोरर रहे। उन्हें शिवा 18 का भी भरपूर सहयोग मिला।‌ इसके पूर्व रविवार को सुबह के सत्र में खेले गए सेमीफाइनल में रेड आर्मी और इंडियन एयरफोर्स ने जीत हासिल कर प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश कर लिया था।

गौरतलब है कि प्रेम नगर आश्रम में चल रहे ऑल इंडिया इन्विटेशनल बॉस्केटबॉल मेंस टूर्नामेंट के तीसरे दिन फाइनल मैच रैड आर्मी और इंडियन एयरफोर्स के बीच खेला गया। सांस रोक देने वाले मुकाबले में दोनों टीम के बीच जोरदार संघर्ष देखने को मिला।‌ एक एक अंक के लिए दोनों टीम जूझती रही। लेकिन अंत में रैड आर्मी की टीम ने दवाब पर काबू पाते हुए 94-89 के अंतर से जीत हासिल कर चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम किया। विजेता टीम को एक लाख रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया। वहीं उपविजेता टीम को 51 हजार का पुरस्कार मिला। सीएम पुष्कर सिंह धामी के हाथों खिलाडियों को पुरस्कृत किया गया। इसके पूर्व सुबह के सत्र में पहला सेमीफाइनल मैच ओएनजीसी और रैड आर्मी के बीच खेला गया। रेड आर्मी के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 75-70 के अंतर से ओएनजीसी को मात दी। विजेता टीम के लिए शिवा 22 अंक के साथ टाप स्कोरर रहे।‌ वह दूसरा मैच इंडियन एयर फोर्स और ग्रीन आर्मी के बीच खेला गया जिसमें इंडियन एयरफोर्स ने 90-77 के अंतर से जीत दर्ज की। साहिल 18 अंक लेकर टाप स्कोरर बने।
इसके पूर्व शनिवार को दूसरे सत्र में पहला मैच आर्मी ग्रीन और ओएनजीसी के बीच खेला गया ओएनजीसी ने 8670 के अंतर से जीत हासिल की। ‌ मानिक 32 अंक के साथ टाप स्कोरर रहे। वहीं दूसरा मैच रेड आर्मी और पंजाब पुलिस के बीच खेला गया। जिसमें सांस रोक देने वाले मुकाबले में रैड आर्मी ने दवाब पर काबू पाते हुए 79-76 के अंतर से रोमांचक जीत हासिल की। दिन का तीसरा मैच इंडियन एयर फोर्स और दिल्ली के बीच खेला गया 31-20 के अंतर से इंडियन फोर्स ने जीत दर्ज की। राजन 20 अंकों लेकर टाप स्कोरर रहे।इस मौके पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान, नगर विधायक मदन कौशिक, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा, जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष विकास तिवारी, जिला सचिव संजय चौहान, आशीष कुमार झा, धर्मेंद्र विश्नोई, विकास गर्ग, प्रदेश सचिव मंदीप ग्रेवाल, जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, संजीव चौधरी, महिला जिला अध्यक्ष अनामिका शर्मा, डीएम विनय शंकर पाण्डेय, एसएसपी अजय सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share