राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत गंगा की स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता का अभियान

0

सोल ऑफ इंडिया


हरिद्वार। हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज धनौरी महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्पर्श गंगा अभियान के अंतर्गत सर्व धर्म प्रार्थना, लक्ष्य गीत कुछ देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत की जागरूकता रैली व स्वच्छता शपथ ली गई। प्राचार्य डॉ.आदित्य गौतम जी ने बताया कि जल ,धारा, गंगा के समान पावन व जीवनदायिनी है। अतः प्रत्येक नागरिक का दायित्व व कर्तव्य है इनका संरक्षण व संवर्धन करें । एक दिवसीय शिविर में कार्यक्रम अधिकारी डॉ . दीपमाला कौशिक ने बताया कि देश में यह पहला अभियान है जो विद्यालय कॉलेज के छात्र छात्राओं को जागरूक करने के साथ-साथ संपूर्ण देशवासियों को गंगा की स्वच्छता के प्रति जागरूक करता है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ मोहित कुमार ने भी छात्र- छात्राओं को अपने विचारों द्वारा जागरूक किया और बताया कि देवभूमि में बहने वाली गंगा धरोहर है , जिसकी जलधारा को स्वच्छ रखना हमारा परम कर्तव्य है । कार्यक्रम में डॉ. निशा चौहान , डॉ. अंजू शर्मा , डॉ. स्वाति , डॉ.रविंद्र सैनी , डॉ.सरिता चंद्रा ,डॉ. सुरभि ,डॉ. छवि, डॉ. रितु,डॉ. ऐश्वर्या , मनीष कुमार , आशीष सैनी, नितिन सैनी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Share