प्रेस क्लब हरिद्वार ने अपना होली मिलन समारोह बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया

0

soulofindia
हरिद्वार/ प्रेस क्लब हरिद्वार ने अपना होली मिलन समारोह बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया, क्लब परिसर में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व मंत्री, विधायको, जिलाधिकारी, एसएसपी सहित नगर के अनेक गणमान्यों, सामाजिक व प्रबुद्ध जनों, पत्रकारों एवं पत्रकारों के परिजनों ने शामिल होकर सभी को शुभकामनाएं दी।

रंगारंग कार्यक्रम में सभी को हार्दिक बधाई व शुभकामना देते हुये मुख्य अतिथि सांसद डॉ0 रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि भारत त्योहारों का देश है। यहां कहीं न कहीं प्रतिदिन कोई न कोई त्योहार अवश्य होते हैं, जिनमें से होली तथा दीपावली का अपना अलग ही महत्व है। उन्होंने कहा कि होली ऐसा त्योहार है, जिसमें सभी अपना भेदभाव भुलाकर एक-दूसरे के गले मिलते हैं, जिससे समाज में सौहार्द्र तथा आपसी प्रेम की भावना सुदृढ़ होती है। उन्होंने इस मौके पर भगवान मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम एवं श्रीकृष्ण के जीवन पर भी प्रकाश डाला। भारत माता मंदिर के स्वामी ललित आनंद गिरी ने सभी को आशीर्वाद और होली की शुभकामनाएं दी। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी सभी को होली की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने उपस्थित मीडिया बन्धुओं सहित सभी को होली की हार्दिक बधाई व शुभकामना दी। उन्होंने कहा कि होली के इस पावन पर्व को आपसी सौहार्द्र बनाते हुये हर्षोल्लास के वातावरण में मनायें।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने सभी को रंग पर्व की शुभकामनाएं देते हुए जनपद वासियों से आपसी सौहार्द, से पर्व मनाने तथा कानून का पालन करने का आह्वान किया।इस दौरान कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर सांसद, विधायकों, पूर्व मुख्यमंत्री,जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और गणमान्यों का भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया गया।
समारोह में विभिन्न मनमोहक रंगारंगा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये, जिनकी सभी ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वालों के उत्साहवर्द्धन हेतु उन्हें प्रतीक चिह्न भी प्रदान किये गये। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ,पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री संजय पालीवाल, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय अग्रवाल ,प्रेस क्लब अध्यक्ष श्रवण कुमार झा, महासचिव अश्वनी अरोड़ा, पूर्व अध्यक्ष संजय आर्य सहित प्रेस क्लब के वरिष्ठ सदस्यों ने दीप प्रज्वलन कर किया।रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत शांतिकुंज की टोली ने सरस्वती वंदना व फ़ाग गाकर की।कार्यक्रम में हरिद्वार नगर विधायक मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर, भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, उपाध्यक्ष विकास तिवारी, ओम प्रकाश जगदग्नि, पूर्व मेयर मनोज गर्ग, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, महामंत्री गंगा सभा तन्मय वशिष्ठ, अध्यक्ष गंगा सभा नितिन शर्मा, विशाल गर्ग, विक्रम भुल्लर, सुनील सेठी आदि ने प्रतिभाग कर शुभकामनाएं दीं और कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वालो का उत्साह वर्धन किया, । अध्यक्ष प्रेस क्लब श्रवण कुमार झा, महामंत्री प्रेस क्लब अश्विनी अरोड़ा, समारोह सचिव डॉ0 मनोज सोही, कोष सचिव श्री सुनील पाल कार्यक्रम संयोजक दीपक नौटियाल संयोजक समिति के सुभाष कपिल ,डॉ हिमांशु द्विवेदी ,सुदेश आर्य ,केके पालीवाल, मनोज रावत ,मुकेश वर्मा ,विकास झा, अवधेश शिवपुरी, काशीराम सैनी,शैलेंद्र सिंह, मंजू नेगी मेहताब आलम ,अनिल भास्कर कुलभूषण शर्मा सहित प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्षों गुलशन नैय्यर कौशल सिखौला,डॉ रजनी कांत शुक्ला, आदेश त्यागी, संजय आर्य, राजेंद्र नाथ गोस्वामी ,संजय रावल, गोपाल रावत राजेश शर्मा और वरिष्ठ सदस्य सरदार रघुवीर सिंह राधेश्याम विद्याकुल,रामचंद्र कनौजिया अमित शर्मा धर्मेंद्र चौधरी नरेश गुप्ता विक्रम छाछर रोहित सिखौला ,रुपेश शर्मा ,राहुल वर्मा,कुमार दुष्यंत प्रदीप जोशी राधिका नागरथ जयपाल सिंह मुदित अग्रवाल जोगेंद्र मावी तनुज वालिया,अरुण शर्मा,विकास चौहान, अनूप सिंह प्रवीण झा संजीव शर्मा आनंद गोस्वामी रामेश्वर शर्मा दीपक मिश्रा स्वरूप पूरी शेखर जोशी ललितेद्र नाथ त्रिलोक चंद भट्ट राजकुमार महेश पारीक ,संदीप शर्मा ,सुशील उपाध्याय ,अमित गुप्ता, अनिरुद्ध भाटी ,सूर्यकांत बेलवाल ,लव शर्मा योगेंद्र आशु अश्वनी शर्मा परमजीत राणा ,पंकज कौशिक,गोस्वामी गगनदीप, बाल कृष्ण शास्त्री, एसके अरोड़ा, रविन्द्र सिंह, विवेक शर्मा, प्रशांत शर्मा, पुरुषोत्तम शर्मा आदि सहित पदाधिकारीगण बड़ी संख्या में प्रेस क्लब के सदस्य और उनके परिवार के सदस्यगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share