प्री-प्राइमरी के बच्चों ने किया श्री रामलीला का हृदय स्पर्शी मंचन

0

श्री राम से मर्यादा पुरुषोत्तम राम बनने के सफर को नजदीक से जाना बच्चों ने।

हरिद्वार, soulofindia

दि ज्ञान गंगा एकेडमी, जगजीतपुर हरिद्वार में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने किया भगवान श्री राम की लीलाओं का मंचन। प्रधानाचार्या श्रीमती मीरा पंचोली ने बताया की शरद नवरात्रि के दिनों में माता के विभिन्न रूपों के पूजा के साथ-साथ भगवान श्री राम के जीवन पर आधारित रामलीला का मंचन भी जगह-जगह किया जाता है इसी क्रम में विद्यालय में कक्षा प्री-प्राइमरी के बच्चों ने रामलीला का मंचन बहुत ही मनमोहक व हृदय स्पर्शी रूप से किया, बच्चों ने श्री राम से भगवान पुरुषोत्तम राम बनने के सफर को नजदीक से समझने का प्रयास किया।


एक्टिविटी कोऑर्डिनेटर प्रियंका ने बताया की कक्षा प्ले ग्रुप नर्सरी जूनियर केजी व सीनियर केजी के बच्चों ने सुंदर-सुंदर वेशभूषा में रामलीला मंचन किया जिसे देखकर हर कोई मंत्र मुग्ध हुए बिना ना रह सका कक्षा नर्सरी के अध्यापिका सविता सविता उनियाल व प्रियंका सीनियर केजी अध्यापिका प्रियंका ने मिलकर बच्चों को इसके लिए तैयारी कराई । सभी ने अपने-अपने पात्रों को बहुत सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया तथा बहुत सुंदर प्रस्तुतियां दी।


अध्यापिका रेखा कोठारी ने बताया कि बच्चों को ऐसे अभिनय करते देख यकीन कर पाना बहुत मुश्किल था कि यह प्री-प्राइमरी के बच्चे हैं राम के पत्र में सी.के जी के रियांश सेमवाल तथा नर्सरी के संदीप तो लक्ष्मण के रूप में इशवाकु भरत के रूप में नर्सरी के आदविक तो शत्रुघ्न के रूप में प्ले ग्रुप के शौर्य, मारीच बने वंश तो हनुमान का रोल जू.के.जी के शिवांश ने निभाया,सी.के जी के रियांश सिंह ने रावण बनाकर सभी का मन अपने अभिनय से मोह लिया।


अध्यापिका वैशाली, अर्चना व रेनू दीदी ने बच्चों को सजाया व अपने क्रम से आने में सहयोग किया प्ले ग्रुप की स्वस्तिका सबसे सुंदर सीता के रूप में दिखीं.


कक्षा प्ले ग्रुप से शौर्य, स्वास्तिका का तो कक्षा नर्सरी से संदीप अद्विक शिवांश कार्तिकेय दिव्या व गर्वित तथा जूनियर केजी से शिवांश वह आध्या तथा सीनियर केजी से रियांश अनन्या परिधि दिविषा अनन्या सिंह रियान सिंह व जेनिल आदि ने अलग-अलग किरदारों को निभाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Share