गोल्डन कार्ड योजना में पुनः शामिल होने के इच्छुक पेंशनर्स
Dehradun News-पेंशनर्स तथा कार्मिकों द्वारा जमा कराई गई मासिक अंशदान की राशि से चलने वाली, राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की, गोल्डन कार्ड योजना में पुनः शामिल होने के इच्छुक पेंशनर्स को योजना में दोबारा शामिल होने का अवसर दिए जाने की मांग करते हुए पैशनर सुशील त्यागी ने मुख्यमंत्री धामी को मांग पत्र भेजा है।इसमे बताया गया है की योजना मे कार्मिको और पेंशनर्स की मासिक अंशदान की राशि से ही,प्राधिकरण के सभी अधिकारियों,कार्मिकों के वेतन,भवन का किराया, प्रचार,दैनिक क्रियाकलाप सहित कार्मिकों और पेंशनर्स की आईपीडी चिकित्सा पर होने वाले सारे खर्चे भी इस योजना में जमा राशि से ही पूरे होते हैं। इस पर राज्य सरकार का एक पैसा भी खर्चा नहीं होता है।
त्यागी ने कहा है की योजना में पुन: शामिल होने के इच्छुक लगभग 30000 पेंशनधारी अपना मासिक अंशदान खुद कटाकर योजना को विस्तृत बनाना चाहते हैं तो इसमें शासन तथा सरकार को कोई आपत्ति क्यों होनी चाहिए? ना ही किसी न्यायालय में इस विषय पर कोई नकारात्मक निर्देश जारी हुए हैं,ना ही होने हैं। परंतु दुखद है कि इस मांग को लेकर पेंशनर्स लगभग 2 वर्षों से संघर्षरत हैं परंतु सार्वजनिक हित की यह मांग शासन की नकारात्मक कार्यप्रणाली से अभी तक लंबित है।पत्र के अन्त मे आशा जताई गई है की दीपावली से पूर्व ही इस संदर्भ में शासनादेश निर्गत हो जायेगा।