गोल्डन कार्ड योजना में पेंशनरों को पुनः विकल्प दिए जाने पर पेंशनर्स समन्वय समिति ने जताया आभार

देहरादून। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की गोल्डन कार्ड योजना में पेंशनरों को पुनः विकल्प दिए जाने पर शासन स्तर पर सैद्धांतिक सहमति होने उत्तराखंड पेंशनर्स समन्वय समिति ने आभार जताया। सचिवालय में शासन स्तर पर स्वास्थ्य सचिव राजेश कुमार तथा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष आनंद श्रीवास्तव के साथ समिति के अध्यक्ष सुमन सिंह बलिया समन्वयक गिरीश चंद्र भट्ट, सुशील त्यागी, चौधरी ओमवीर सिंह के मध्य वार्ता हुई। गोल्डन कार्ड योजना में दोबारा जोड़े जाने पर आपस में सैद्धांतिक सहमति व्यक्ति की गई। ज्ञातव्य है की योजना के में उच्च न्यायालय के आदेशों के अंतर्गत पेंशनर्स को इसमें शामिल होने, ना होने के विकल्प दिए गए थे, लगभग 30000 पेंशनर्स योजना से अलग हो गए थे, जिनमें से अधिकांश अब योजना की आईपीडी चिकित्सा में असीमित खर्च की सुविधा देखते हुए पुनः जोड़ना चाहते हैं।समिति ने आशा व्यक्त की है कि सरकार के स्तर से शीघ्र ही शासनादेश होने के बाद पेंशन से निर्धारित मासिक अंशदान काटे जाने की तिथि से ही पेंशनर्स को लाभ मिलना सुलभ हो सकेगा।