पौड़ी बस दुर्घटना- स्वास्थ्य मंत्री से नैतिकता के आधार पर त्यागपत्र लेने की मांग मुख्यमंत्री से की
देहरादून:जिला अस्पताल पौड़ी में प्राथमिक चिकित्साओं की दुर्दशा के कारण बस दुर्घटना के घायलों को उचित इलाज न मिलने पर नैतिकता के आधार पर धनसिंह रावत से तत्काल त्यागपत्र लिये जाने की मांग। संयुक्त नागरिक संगठन की ओर से मुख्यमंत्री से पौड़ी में हुई बस दुर्घटना में हुई मौतों तथा दुर्घटना में घायलो को तत्काल उचित इलाज न मिलने की घटना पर दुख व्यक्त करते हुए स्वास्थ्य मंत्री से नैतिकता के आधार पर त्यागपत्र लेने की मांग मुख्यमंत्री से की गई है। बताया गया है की अस्पताल में बिजली तक नहीं थी तथा अस्पताल का जनरेटर भी खराब था। मोबाइल फोन की रोशनी में इन घायलों का इलाज शुरू किया और वह घायलों की तलाशने का काम भी मोबाइल की रोशनी में किया गया।अस्पताल में मरहम पट्टी की प्रयाप्त व्यवस्था न होने के कारण लोगों को बाहर मेडिकल स्टोरों से दवायें व पट्टी खरीद कर लानी पड़ी। जो शर्मनाक है। अस्पताल में सभी व्यवस्थाएं को तत्काल ठीक करते हुए यहां विशेषज्ञ डॉक्टर भेजने की भी मांग की गई है।