भारत विकास परिषद ने पर्यावरण संरक्षण संकल्प हेतु एक पेड़ मां के नाम प्रोग्राम में 25 पौधे लगाए

0

हरिद्वार। भारत विकास परिषद की पंचपुरी शाखा ने पर्यावरण संरक्षण संकल्प प्रोग्राम के तहत आज बटरफ्लाई चिल्ड्रेन एकेडमी स्कूल, नवोदय नगर, टिहरी विस्थापित कॉलोनी, रोशनाबाद में अपने शाखा के दायित्वधारियों और स्कूल की टीचरों के साथ संयुक्त रूप से एक पेड़ मां के नाम प्रोग्राम के अंतर्गत 25 फलदार पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
इस अवसर पर जिला समन्वयक कुशल पाल सिंह चौहान ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम प्रोग्राम हमको अपनी जिम्मेदारी का अहसास तो करा ही रहा है और साथ ही भविष्य को लेकर सतर्क भी कर रहा है कि पर्यावरण के बिना जीवन कितना मुश्किल होगा। इसीलिए हमारी शाखा ने पूरे वर्ष भर एक पेड़ मां के नाम लगाने की शपथ ली है। भारत विकास परिषद के जिला सह समन्वयक अमित कुमार गुप्ता ने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम सब को ग्लोबल वार्मिंग से जूझना पड़ रहा है अगर हमने अब भी इस ओर ध्यान नहीं दिया तो भविष्य में स्थिति और भी विकट हो जायेगी। शाखा अध्यक्ष निखिल वर्मा ने कहा कि सरकारें तो पर्यावरण संरक्षण को लेकर कार्य तो कर ही रही हैं किंतु हमारा भी कर्त्तव्य बनता हैं कि हम सभी अपने आस-पास के पर्यावरण को सुधारने के लिए अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाए। पर्यावरण संयोजक सुमित सक्सेना ने कहा कि आज हमने इस स्कूल में तीन आम के, सात जामुन के, दो आडू के, छह अमरूद के और तीन लीची के और छह कटहल के पेड़ लगाये हैं। हमारी शाखा अभी तक कुल 105 विभिन्न फलदार पौधे लगा चुकी हैं और इनकी देखभाल करने का काम भी हम ही कर रहे है ।भारत विकास परिषद की पंचपुरी शाखा ने पर्यावरण संरक्षण संकल्प हेतु एक पेड़ मां के नाम प्रोग्राम में स्कूल की प्रिंसिपल संध्या तिवारी ने कहा कि आपकी शाखा ने पौधारोपण के लिए हमारे स्कूल का चयन कर यहां पर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प हेतु जो प्रोग्राम इस दिशा में किया है वह यहां पढ़ने वाले बच्चों को पौधारोपण करना सभी को करना चाहिए हमेशा याद रहेगा। पौधारोपण कार्यक्रम में शाखा के सचिव सौरभ सक्सेना और कोषाध्यक्ष विकास गिरि एवं स्कूल के डायरेक्टर संजू पुंडीर व आदेश धीमान ने संयुक्त रूप से कहा कि पर्यावरण नहीं तो जीवन नहीं की कल्पना मात्र से ही भविष्य की तस्वीर हमारे सामने घूमने लगती हैं। आज के वृक्षारोपण कार्यक्रम में शाखा के ललित मोहन जोशी, द्विजेंद्र पंत, कुशल श्रीवास्तव, संजय नैथानी सहित स्कूल की टीचरों गीता यादव, जय श्री पाण्डेय, आकांक्षा, अंजू सकलानी के साथ ही छात्र और छात्राओं सत्यम कुमार, आदित्य चंद्रा, शिक्षिता नेगी, संध्या चौधरी, आंचल, सोनल साही, खुशी, अदिति, रिद्धि, हिमानी, तान्या, शिवम, शिवा, शांतनु, अवि,आदर्श ने भी संयुक्त रूप से फलदार पौधे लगाए।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Share