भारत विकास परिषद की पंचपुरी शाखा ने अधिवक्ताओं हेतु चिकित्सा शिविर का किया आयोजन

0

Soilofindia
हरिद्वार। आज रोशनाबाद स्थित जिला न्यायालय परिसर में जिला बार एशोसिएशन के बार रूप में भारत विकास परिषद की पंचपुरी शाखा ने अधिवक्ताओं के स्वास्थ्य लाभ हेतु चिकित्सा शिविर का आयोजन मैक्स अस्पताल देहरादून के सहयोग से किया । जिसमें डॉ सिराज खान ( एम बी बी एस) डॉ दृष्टि सुराज गुप्ता (एम बी बी एस, एम डी) और डॉ गीतिका राव ने कैंप में आने वाले सभी अधिवक्ताओं को जीवन यापन करते हुए किस प्रकार से स्वस्थ रहा जा सकता है,के उपायों के बारे में बताया तथा उनकी बीमारियों की जांच की I शिविर में कुल 287 वकीलों ने न्यूरो, आर्थो, जनरल फिजिशियन के साथ ही बीपी, शुगर की जांच करवाई। इस स्वास्थ शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि रानीपुर के भाजपा विधायक आदेश चौहान ने किया। श्री चौहान ने कहा कि कहा आज आपकी परिषद् ने न्याय दिलाने वाले वकीलों के स्वास्थ परिक्षण के लिए जो मेडिकल चेकअप कैंप लगाया है वह सराहनीय कदम है। मैं आशा करता हूं कि इस मेडिकल कैंप का लाभ सभी वकील उठाएंगे । क्षेत्रीय सचिव सेवा बी पी गुप्ता ने कहा कि हम चाहते हैं कि समाज के सभी वर्ग के लिए आगे भी इस तरह के स्वास्थ्य शिविर लगाया जाते रहे तो अच्छा रहेगा। पंचपुरी शाखा के अध्यक्ष निखिल वर्मा ने कहा कि भारत विकास परिषद स्वास्थ्य के क्षेत्र में सभी को जागरुक करने के लिए काम कर रही हैं इसी कड़ी में आज अपने वकील साथियों के लिए मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया है। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नामित शर्मा ने कहा कि पंचपुरी शाखा स्वास्थ लाभ हेतु जन जागरण अभियान चला रही है। यह चिकित्सा के क्षेत्र में मानव सेवा की सबसे बड़ी सेवा है।मुख्य अतिथि भाजपा विधायक आदेश चौहान और पंचपुरी शाखा के पदाधिकारियों द्वारा डाक्टरों को पटका पहनाकर और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष ए के श्रीवास्तव, प्रांतीय कोषाध्यक्ष ललित चन्द पाण्डेय, महिला संयोजिका मिनी पुरी,सह सचिव संजय नैथानी, कोष सचिव विकास गिरि, विद्या सागर शर्मा आदि ने इस मेडीकल कैंप को सफल बनाने में अपना विशेष योगदान दिया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share