बद्री गाय के रूप में पहाड़ी गाय का पेंटेंट कराया, पहचान दिलाई: त्रिवेंद्र सिंह रावत

0

Soulofindia

संवाद कार्यक्रम में लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पत्रकारों के सवालों का खूबसूरती दिया जवाब अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल की गिनाई उपलब्धियां

हरिद्वार। हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत मंगलवार को प्रैस क्लब सभागार में आयोजित संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरन त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कृषि मंत्री और मुख्यमंत्री पद पर रहने के दौरान लागू की गयी विकास योजनाओं और उपलब्धियों से अवगत कराते हुए भविष्य की योजनाओं पर भी प्रकाश डाला। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कृषि मंत्री और मुख्यमंत्री रहने के दौरान उन्होंने प्रदेश के विकास और जनसुविधाओं के लिए कई कदम उठाए। ग्राम समूह को 5 लाख तक का लोन बिना ब्याज देने की व्यवस्था की, गाँवों की महिलाओं को रोजगार से जोड़ा, उनके रोजगार के साधन बनाएं, महिला समूह ने उस दौरान कई करोड़ रू का प्रसाद बनाकर बेचा/
उन्होंने बताया कि कृषि मंत्री कार्यकाल में पहाड़ी गायों के अपग्रेडेशन के लिए चंपावत में फार्म स्थापित किया और बद्री गाय के रूप में पहाड़ी गाय का पेंटेंट कराया। अपग्रेडेशन के बाद बद्री गाय प्रतिदिन 4 से 5 लीटर दूध दे रही है। जिससे गाय पालन करने वालों की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है। किसानों की सुविधा के लिए कृषि विभाग के ढांचे को न्याय पंचायत स्तर तक पहुंचाया। चार साल मुख्यमंत्री पद पर रहने के दौरान प्रदेश के लोगों की बेहतरी के लिए कई कदम उठाए गए। जिसमें स्वास्थ्य क्षेत्र अटल आयुष्मान योजना, हरिद्वार में मेडिकल कालेज की स्थापना, जच्चा बच्चा सुपर स्पेशसलिटी हाॅस्पिटल, भूपतवाला में तीस बेड का अस्पताल। रानीपोखरी में लाॅ यूनिवर्सिटी की स्थापना, देहरादून में साइंस सिटी का निर्माण, हरिद्वार और लालढांग में डिग्री कालेज का निर्माण करने के साथ निजी क्षेत्र के साथ मिलकर स्कूली शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाए गए। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि मुख्यमंत्री रहने के दौरान उन्होंने अनाथालयों में पलने वाले बच्चों के लिए चार प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान भी किया है। महिलाओं को पैतृक संपत्ति में अधिकार दिया। हरिद्वार में आश्रम अखाड़ों पर लगाए जा रहे व्यवसायिक कर को समाप्त कर उन्हें गृहकर के अंतर्गत लगाए। उन्होंने बताया कि नगर निगम का विस्तार कर उसमें शामिल किए गए क्षेत्रों को दस साल तक गृहकर में छूट का प्रावधान किया गया। हरिद्वार में अंडरग्राउंड बिजली और रसोई गैस पाईपलाइन योजना लागू की गयी। शहर को जाम से बचाने के लिए रिंग रोड़ का निर्माण चल रहा है। कई फ्लाईओवर बनाए गए हैं। हाकी खिलाड़ी वदना कटारिया के नाम पर स्टेडियम का निर्माण किया गया। प्रदेश में धार्मिक और साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उठाए गए कदमों के फलस्वरूप प्रदेश में पर्यटन बढ़ा है। उन्होंने कहा कि बाढ़ की समस्या से निपटने के लिए केंद्र सरकार के सहयोग से प्रोजेक्ट लगाया जाएगा। खानपुर क्षेत्र में सिडकुल की स्थापना की जाएगी। जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा। डेमोग्राफी चेंज को लेकर पत्रकार द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यूसीसी लाकर सरकार ने इस संबंध में बड़ी पहल की है। बड़ी मात्रा में जमीनों को भी मुक्त कराया गया है। उन्होंने कहा कि डेमोग्राफी चेंज को रोकने के लिए सामाजिक चेतना जरूरी है। इसके लिए जागरूकता अभियान चलाए जाने की भी आवश्यकता है। काॅरीडोर को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इसे लेकर अभी चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। मकसद सुविधा देना है। किसी का नुकसान ना हो इसका प्रयास किया जाएगा। इसके पूर्व प्रैस क्लब अध्यक्ष अमित शर्मा ने पुष्पगुच्छ भेंटकर त्रिवेंद्र सिंह रावत का स्वागत किया। पत्रकार वार्ता के दौरान नगर विधायक मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चैहान, विमल कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, विकास तिवारी आदि मौजूद रहे। बड़ी संख्या में पत्रकारगण मौजूद रहे/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Share