डीपीएस दौलतपुर में ‘कलांगन’ का आयोजन
दिनांक| डीपीएस दौलतपुर में 5वीं इंटरस्कूल रचनात्मक कला और शिल्प प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में डीपीएस दौलतपुर के अलावा, डीपीएस रुड़की, पीएमएस हरिद्वार, न्यू सेंट थॉमस अकादमी , बीएमएल मुंजाल, मोंटफोर्ट स्कूल आदि विद्यालयों के लगभग 400 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों द्वारा कैनवास शूज पेंटिंग ,कैनवास पेंटिंग, स्टोन पेंटिंग और मेहंदी आदि के माध्यम से अपनी कलाकारी की प्रतिभा दिखाई। छात्रों में कार्यक्रम के प्रति उत्साह देखा गया। प्रधानाचार्या पूनम श्रीवास्तव ने कहा कि बच्चों के अंदर की प्रतिभाओं को निखारने के लिये विभिन्न शैक्षिक और सृजनात्मक गतिविधियाँ कराई जाना बेहद ज़रूरी है, साथ ही सभी प्रतिभागियो को प्रमाण पत्र व मैडल देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम का संचालन विल्सन व अंकिता भार्गव की देखरेख में किया गया।रिचा,राशि, गीतांजलि पूजा ,ऋतु ,वर्षा, पल्लवी ,मणिका, रीता, मोनिका, सारिका ,दुर्गेश नंदिनी, मधुबाला और भावना आदि अध्यापिकाएँ कार्यक्रम मे उपस्थित रही।विभिन्न स्कूलों के अतिथियों और प्रतिभागियों सहित सभी ने डीपीएस दौलतपुर द्वारा कार्यक्रम में किए गए प्रयासों की सराहना की।