मास्टर ट्रेनर मतपेटी की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई

0

हरिद्वार। नागर निकाय सामान्य निर्वाचन- 2024 की निर्वाचन प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शिता एवं कुशलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु मास्टर ट्रेनर मतपेटी की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई।
प्रशिक्षण कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी ने प्रशिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन प्रक्र्रिया को स्वतंत्र,निष्पक्ष, पारदर्शी एवं त्रुटिरहित सम्पन्न कराने हेतु सभी कार्मिक सौंपे गये कार्यो एवं दायित्वो का निर्वहन पूरी निष्ठा, तत्परता एवं समयबद्धता से करना सुनिश्चित करें ताकि निर्वाचन प्रक्रिया में किसी भी स्तर पर समस्या उत्पन्न न हो। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक निर्वाचन नए-नए अनुभव लाता है तथा समय एवं तकनीकि के अनुसार नियमों में भी परिर्वतन होता रहता है। उन्होंने निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निदशा-निर्देशों एवं गाइड लाइन का सही से अध्ययन करते हुए अनुपालन करने तथा अपने-अपने कार्यों में दक्षता हासित करते हुए मतदान कार्मिकों को भी पारंगत करने के निर्देश दिये।
प्रभारी अधिकारी एवं मास्टर ट्रेनरों अमित कल्याण, प्रदीप प्रजापति, आशीष नौटियाल, पीडी के एन तिवारी, सुशील कुमार ने बताया कि मतदान में उपयोग होने वाली मत पेटी एक ऐसा उपकरण है जिसका उपयोग चुनाव प्रक्रिया के दौरान मतदाताओं के द्वारा डाले गए मतपत्रों को सुरक्षित रूप से संग्रहित करने के लिए किया जाता है। यह चुनाव प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो मतों की गोपनीयता और सुरक्षा सुनिश्चित करता है।उन्होंने मतपेटी के लॉक लीवर और हैंडल लीवर के मूव होने की स्थिति तथा मत पेटी को खोलने-बंद करने की प्रक्रिया, मत पेटी के आंतरिक मेकेनिज़्म, मतदान के लिए बैलेट बॉक्स की तैयार करने की प्रक्रिया, पेपर सील के महत्त्व और लगाने की प्रक्रिया, पेपर सील सुरक्षित रखने हेतु आवश्यक सावधानियां, बैलेट बॉक्स पर लगने वाले स्टीकर, मतदान के पश्चात् कवरिंग लिवर का उपयोग, अड्रेस टैग लगाने की प्रक्रिया आदि के बारे में विस्तार से हैण्ड्सऑन प्रशिक्षण दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share