अंग्रेजों के जुल्म और यातनाएं झेलने के बाद में मिली आजादी : ओमवीरी
*आरएसएस कार्यालय पर किया गया ध्वजारोहण*
हरिद्वार।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हरिद्वार कार्यालय सेवाधाम पर स्वतन्त्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया।
इस अवसर पर इंडियन नेशनल आर्मी में सब ऑफिसर रहे स्वर्गीय रणजीत सिंह का देश की आजादी में अभूतपुर योगदान रहा,उनकी पुत्री श्रीमती आशा उर्फ ओमवीरी ने संघ कार्यालय पर ध्वजारोहण किया
इस मौके पर आईएनए परिवार की बेटी ओमवीरी ने कहा कि आज देश आजादी का 76वां उत्सव माना रहा है, इस आजादी के लिए हमारे हजारो लाखों क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी। अंग्रेजो के जुल्मों से लड़ते हुए देश वासियों ने खूब यातनाएं सही, इस संघर्ष का फल हमे 15 अगस्त 1947 को मिला। देश की आजादी हमारे पूर्वजों के बलिदान से मिली है। इस आजादी का महत्व भारतीयों को समझना चाहिए। आज स्वतन्त्रा के नाम पर कुछ लोग ऐसे व्यवहार करते है कि जिससे देश और समाज को शर्मिंदा होना पड़ता है। स्वतन्त्रता सैनिकों-क्रांतिकारियों को श्रद्धाजंलि देते कहा कि आजादी के बाद भी हम सब अपने घरों में तब सुरक्षित सोते है जब हमारी सेना के जवान देश की सरहदों पर दिन रात ड्यूटी करते है। उन्होंने कहा कि देश को बाहरी दुश्मनो से बचाने के लिए भारतीय सैनिक अपना घर परिवार रिश्तेदार छोड़ कर सीमा पर देश की रक्षा करता है।
ध्वजारोहण के मौके आरएसएस केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य अशोक बेरी, क्षेत्र सम्पर्क प्रमुख सुशील जी,क्षेत्र प्रचार प्रमुख पदम सिंह,विभाग प्रचारक चिरंजीवी जी, जिला संघचालक रोहिताश्व चौहान,नगर संघचालक डॉ. यतींद्र नाग्यान,जिला प्रचारक जगदीप,नगर प्रचारक नीरज, विद्यार्थी विस्तारक त्रिवेंद्र, नगर सह कार्यवाह डॉ.अनुराग,नगर व्यवस्था प्रमुख देशराज शर्मा,सम्पर्क प्रमुख अमित शर्मा,विद्यार्थी कार्यवाह आराध्य,सेवा प्रमुख सजंय शर्मा, मोनू त्यागी,देवी प्रसाद,विकास जैन,अर्पित,सुशांत,उमेश,अमित आदि मुख्य थे।