सीएम धामी के कार्यक्रम में सिसक-सिसक कर रोयी वृद्धा

0

मुख्यमंत्री के पांव पकड़कर बेटे को बचाने की गुहार, -बोली मदद नहीं मिली तो जान दे दूंगी

रुद्रप्रयाग। स्यालसौड़ चन्द्रापुरी में आयोजित कृषि औद्योगिक एवं पर्यटन विकास मेले में अपने बेटे को बचाने की फरियाद लेकर पहुंची क्यूंजा गांव की विजया देवी बार-बार सीएम के पांव पकड़कर रोने लगी। बड़ी मुश्किल से उन्हें दिलासा देकर मंच से हटाया गया।
क्यूंजा गांव की विजयी देवी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को बताया कि उनका इकलौता बेटा सुनील किडनी की गंभीर बीमारी से पीड़ित है। श्रीनगर से उसका इलाज भी चल रहा है। आयुष्मान कार्ड की लिमिट खत्म हो चुकी है। मैं गरीब महिला हूँ। बेटा ही मेरा सहारा है। उसके इलाज के लिए पैंसे चाहिए। मुख्यमंत्री ने मामले की गंभीरता को समझते हुए विधायक को कार्यवाही के लिए कहा। वृद्ध महिला रोते-रोते हुए कहा कि अगर मेरे बेटे को मदद नहीं मिली तो वे भी अपनी जान दे देंगी। सीएम धामी और केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने वृद्ध महिला को आश्वस्त किया कि उनके बेटे के इलाज को लेकर सरकार हरसंभव मदद करेगी। वहीं युवा सामाजिक कार्यकर्ता विक्की आनंद ने भी वृद्ध महिला के बेटे के इलाज को लेकर मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि वृद्ध महिला की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति गरीब महिला की मदद करना चाहता है, वह इस नम्बर पर संपर्क कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share