ओ wow, विदेशी नागरिक ने कहा थैंक्यू उत्तराखण्ड पुलिस

देहरादून/रायवाला। खोया सामान प्राप्त होने पर मित्र पुलिस से अभिभूत हुआ विदेशी नागरिक।
स्काटलैंड निवासी एक विदेशी नागरिक डैनी आरनोल्ड जो कि हरिद्वार होते हुये अमृतसर पंजाब जा रहे थे तो रास्ते में उनका एक बैग (ड्रोन कैमरा, माईक्रोफोन, गिम्बल, पर्स व 02 एटीएम कार्ड) था जिनकी कीमत लगभग 1,65,000 रू0 से अधिक हैं, जो कही खो गया।
उक्त व्यक्ति का बैग रोडवेज की बस में छूटने के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर पुलिस ने सम्बन्धित बस के परिचालक का नम्बर प्राप्त कर उससे सम्पर्क करते हुए विदेशी नागरिक का खोये हुए बैग को सकुशल वापस लौटाया गया।
अपना खोया सामान मिलने ईश्वर को धन्यवाद देते हुए
विदेशी नागरिक डैनी आरनोल्ड ने पुलिस कर्मियों को धन्यवाद देते हुए अपनी बोली में कहा थैंक्यू उत्तराखण्ड पुलिस।