जिस्मफरोशी के धंधे पर रोक लगाने में उत्तराखंड सरकार अभी तक नाकाम है
देहरादून । अंकिता भंडारी की हत्या के बाद अभी भी रिजॉर्टस में हो रहे जिस्मफरोशी के धंधे पर रोक लगाने में उत्तराखंड सरकार अभी तक नाकाम है। यह बात प्रेस को जारी ब्यान के माध्यम से प्रदीप कुकरेती, अध्यक्ष, उत्तराखंड आंदोलनकारी मंच व सुशील त्यागी, सचिव, संयुक्त नागरिक संगठन ने कही/ उन्होंने कहा कि सहसपुर क्षेत्र के संजीवनी रिजोर्ट में पकड़ी गई 14 लड़कियों को देह व्यापार के धंधे में पकड़े जाने की घटना शर्मनाक है। इस कुसंस्कृति पर यदि राज्य में पूरी तरह रोक नहीं लगाई गई तो देवभूमि की गरिमा भविष्य में थाईलैंड की तरह मिट्टी में मिल जाएगी। हम उत्तराखंड सरकार से मांग करते हैं कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अभियान पर पलीता लगाने वाले रिजॉर्ट्स माफियाओं पर कठोर कार्यवाही तत्काल की जाए।