एन0सी0सी0 प्रभारी कैप्टन राकेश भूटियानी को मेजर पद पर प्रोन्नत किया

0

हरिद्वार गुरूकुल कॉंगड़ी समविश्वविद्यालय के एन0सी0सी0 प्रभारी कैप्टन राकेश भूटियानी को मेजर पद परप्रोन्नत किया गया है। कैप्टन भूटियानी को 31वीं एन0सी0सी0 बटालियन के वरिष्ठप्रशासनिक अधिकारी कर्नलवीरेन्द्र ने पाइपिंग सैरेमनी कर मेजर पद प्रदान किया।             विदित हो कि मेजर भूटियानी गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय में विगत 17 वर्षों से एन0सी0सी0 प्रभार के दायित्वों का कुशल संचालन कर रहे हैं। मेजर पद पर प्रोन्नतहोने पर मेजर भूटियानी ने कहा कि इसका श्रेय वह समविश्वविद्यालय के एन0सी0सी0 कैडेट्स वविश्वविद्यालय प्रशासन तथा 31वीं बटालियन के पदाधिकारियों कोदेते हैं। उन्होंने कहा कि कैडेट्स को निर्देशित करने के साथ-साथ कैडेट्स कीप्रतिभा के चलते ही यूनिट गौरवान्वित होती है। उन्होंने बताया कि इस वर्षसमविश्वविद्यालय के 05 कैडेट्स अग्निवीर योजना के अन्तर्गतभारतीय सेना में विभिन्न पदों हेतु प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं वहीं विगत वर्षमें तीन कैडेट्स प्रशिक्षण प्राप्त कर भारतीय सेना में विभिन्न पदों पर अपनीसेवाएं दे रहे हैं। मेजर भूटियानी ने बताया कि अपनी प्रतिभा व ऊर्जा के चलते इसवर्ष भी विश्वविद्यालय के तीन कैडेट्स 26 जनवरी को दिल्लीमें होने वाली परेड में प्रतिभाग करेंगे। वहीं एन0सी0सी0 के कजाकिस्तान में हुए यूथ एक्सचेंज प्रोग्राममें एन0सी0सी0कैडेट्स आदित्य मेहरवाल ने प्रतिभाग कर देश व विश्वविद्यालय का नाम गौरवान्वितकिया।             मेजर भूटियानी को इस अवसर पर 31वीं एन0सी0सी0 बटालियन के कमानअधिकारी कर्नल विनय मल्होत्रा, प्रशासनिक अधिकारी कर्नलवीरेन्द्र, समविश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 हेमलता के0, कुलसचिव प्रो0सुनील कुमार, वित्ताधिकारी प्रो0देवेन्द्र कुमार गुप्ता, सुबेदार मेजर मनबहादुर, ट्रेनिंग जे0सी0ओ0 सुनील, सिविल स्टाफ के मुख्य प्रशासनिक अधिकारीसंतोष भट्ट शशिकान्त धीमान, सीनियर अण्डर आफिसर वैभव कुमार,प्रो0 एल0पी0 पुरोहित, डा0 पंकज कौशिक,हेमन्त सिंह नेगी, कुलभूषण शर्मा, शशिकान्त शर्मा, वीरेन्द्र पटवाल, रजनीश भारद्वाज, नरेन्द्र मलिक आदि ने बधाई एवंशुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Share