देश में धर्मांतरण पर रोक लगे :नरेश गोयल

0

हरिद्वार 11/12/2022। भारत विकास परिषद की गुरु कृपा औषधालय, औद्योगिक क्षेत्र में भेल शाखा के अध्यक्ष वैध एम आर शर्मा के संयोजन में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में क्षेत्रीय मंत्री नरेश गोयल ने कहा कि आज देश में बड़े पैमाने पर धर्मांतरण हो रहा है उसे रोके जाने की आवश्यकता है। अगर धर्मांतरण को रोका नहीं गया तो देश में आने वाले समय में विस्फोटक स्थिति भी हो सकती है। भारत विकास परिषद ने अब संकल्प लिया है कि वह देश में धर्मांतरण रोकने के लिए सकारात्मक काम करेगा। समाज में जन जागृति के लिए एक नई क्रांति की जरूरत महसूस की जा रही है। क्षेत्रीय मंत्री(संस्कार )विनीत संगल ने कहा कि परिषद आज जहां खड़ी है वह आप सब की सेवा,लग्न व कड़ी मेहनत का परिणाम है।भारत विकास परिषद देश में वृहद स्तर पर रक्तदान शिविरों का आयोजन कर रही है। परिषद का लक्ष्य है देश में रक्त की कमी से किसी की भी जान ना जाएं। प्रांतीय अध्यक्ष बृज प्रकाश गुप्ता ने प्रदेश स्तर पर चल रही गतिविधि यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज परिषद की राज्य में अलग पहचान है। हम परिषद की शाखाओ को बढ़ाने में लगें हुए है। अभी हमें कई नई शाखाएं गठित करने में सफलता भी मिली है। उत्तरकाशी के चिल्याड़ीसौड में 24वीं शाखा यमुनोत्री का गठन किया गया है और शीघ्र ही विकास नगर, देहरादून में 25वीं शाखा का गठन किया जायेगा।

प्रांतीय महिला संयोजिका सुगंधा जैन ने बताया कि नये वर्ष में 15जनवरी को देहरादून में महिलाओ के उत्थान हेतु नारी जन चेतना का एक विशाल सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस एक दिवसीय कार्यशाला में सर्व श्री बिजेंद्र पालीवाल, प्रांतीय मीडिया अमित कुमार गुप्ता,कुशल पाल सिंह चौहान, संजीव कुमार लम्बा, राजकुमार, डॉ महेंद्र आसवाल,शिव कुमार चौहान, लाल सिंह, सोनेश्वर कुमार, नरेश जेनर, जगदीश लाल पाहवा ने भी अपने विचार रखें।कार्यशाला में अजय श्रीवास्तव, सुधा तिवारी, गजेंद्र प्रसाद रतुड़ी, मनु महलोंत्रा, अजित तोमर, विनोद गुप्ता, अनुराग कौशिक आदि ने भाग लिया। इस कार्यशाला का सफल संचालन प्रांतीय महासचिव मनीषा सिंघल ने किया। और उन्होंने कहा की भारत विकास परिषद वर्तमान में बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ मिशन पर कार्य कर रही है। परिषद ने अभी पिछले दिनों कोटद्वार में 4निर्धन कन्याओं का विवाह करवाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share