हारकर भी जीतना सिखाते हैं खेल…मुकेश भट्ट

0

हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज में वार्षिक क्रीड़ा सप्ताह प्रारंभ
रुड़की।
हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज धनौरी में वार्षिक खेल सप्ताह वीरवार से प्रारंभ हुआ। खेल सप्ताह का शुभारंभ करते हुए जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी मुकेश भट्ट ने कहा कि की खेल हारकर फिर से जितना सिखाते हैं। खिलाड़ियों को खेल भावना से जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।
जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी मुकेश भट्ट ने कहा कि केवल स्कूल कॉलेज के टाइम ही नहीं बल्कि खेलों का महत्व पूरे जीवन में रहता है। उम्र बढ़ने के साथ खेलो का स्थान व्यायाम ले लेते हैं।
इससे पहले
हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज प्रबंध समिति की अध्यक्ष सुमन देवी, सचिव डॉ आदित्य सैनी, प्राचार्य डॉ आदित्य गौतम, डॉ योगेश, हरिओम सरस्वती इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राकेश चौधरी, खेल सप्ताह के संयोजक डॉ ऐश्वर्या सिंह एवं डॉ रविंद्र सैनी ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित किया।
प्रबंध समिति की अध्यक्ष सुमन देवी ने कहा कि छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास में खेलों का विशेष महत्व है। प्रबन्ध समिति के सचिव आदित्य सैनी ने कहा कि खेल स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को विकसित करते हैं। प्राचार्य डॉ आदित्य गौतम ने कहा कि वार्षिक क्रीड़ा सप्ताह को लेकर छात्र-छात्राओं में पिछले कई दिन से उत्साह बना हुआ है। खेलों से जीवन में नई ऊर्जा का संचार होता है।
संयोजक डॉ ऐश्वर्य सिंह और डॉ. रविन्द्र सैनी ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं की रूपरेखा प्रस्तुत की। क्रीड़ा सप्ताह के पहले दिन छात्र और छात्रा वर्ग की 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर और 1600 मीटर की दौड़, लंबी कूद तथा ऊंची कूद प्रतियोगिताएं संपन्न कराई गई। इन प्रतियोगिताओं के परिणाम शनिवार को घोषित किए जाएंगे। इससे पहले छात्र-छात्राओं ने मार्चपास्ट से सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर डॉ. निशा , डॉ. अंजू , डॉ. अरुणिमा पांडे, डॉ. स्वाति , आयुषी पंवार, डॉ. मोहित कुमार, डॉ.प्रदीप कुमार, डॉ. संजय कुमार, डॉ सुरभि सागर, डॉ छवि, डॉ सरिता चंद्रा, डॉ मीना नेगी, डॉ मोनिका चौधरी, डॉ.दीपमाला कौशिक, डॉ. जयदेव कुमार, दीपक कुमार, डॉ. संदीप सिरोही, डॉ.तुषार वाजपेई, डॉ. शरद पांडे , मनीष कुमार , आशीष सैनी , अमित नायक , सुमित कुमार , विक्रम सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Share