मां किडनी रोग का इलाज कराने हरिद्वार आई थी, रेलवे स्टेशन पर स्टाल का काउंटर उपर गिरने से बच्ची की दर्दनाक मौत

हरिद्वार। बीती रात एक छह साल की मासूम खेलते खेलते रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर खाली पडे खान पान के खाली पड़े स्टाल के काउंटर पर झूलने लगी। इस दौरान स्टाल पलटने से उसके नीचे दबकर उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने बच्ची के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।
समाचारानुसार पीलीभीत, उत्तर प्रदेश के पूरनपुर गांव निवासी अवनीश अपनी पत्नी और बेटी सृष्टि के साथ एम्स ऋषिकेश से लौट रहे थे। अवनीश की पत्नी किडनी रोग से पीड़ित हैं और उसका इलाज ऋषिकेश में चल रहा है। डॉक्टर से परामर्श के बाद परिवार हरिद्वार पहुंचा था और रात की ट्रेन से घर लौटने की तैयारी में था। रात में सृष्टि प्लेटफॉर्म पर खेलते हुए खानपान स्टॉल के खाली पड़े काउंटर के पास पहुंची। खेल-खेल में वह काउंटर पर झूलने लगी, तभी भारी काउंटर अचानक पलट गया। उसके ऊपर पत्थर की स्लैब थे, जिससे उसका वजन अधिक था। काउंटर के नीचे दबकर सृष्टि गंभीर रूप से घायल हो गई। बच्ची की चीख सुनकर उसके माता-पिता और अन्य यात्री तुरंत मौके पर पहुंचे। किसी तरह उसे काउंटर के नीचे से निकाला गया और तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जीआरपी थाना प्रभारी अनुज सिंह के अनुसार, जिस स्टॉल के काउंटर से यह हादसा हुआ, उसका टेंडर 31 मार्च को समाप्त हो गया था। इसलिए यह स्टॉल खाली पड़ा था और इस्तेमाल में नहीं था। उन्होंने बताया कि बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।