संस्कृति स्कूल में रामलीला का हुआ लघु मंचन
अक्टूबर 16, सोल ऑफ इंडिया
रानीपुर स्थित संस्कृति स्कूल में आज विद्यार्थियों द्वारा श्री रामलीला का सुंदर लघु मंचन किया गया।
नन्हे मुन्ने बच्चे श्री राम चंद्र, माता सीता, मंदोदरी , लक्ष्मण ,भारत, शत्रुघ्न ,वीर हनुमान ,अंगद , मेघनाथ व रावण आदि के किरदारों में मोहक रूप में नजर आए।
बच्चों ने लघु रूप में रामायण के गूढ़ संदेश को संस्कृत व हिंदी भाषा में बखूबी व्यक्त किया।
इस अवसर पर संस्कृति स्कूल की प्रधानाचार्य श्वेता सहगल ने बच्चों को श्री रामचंद्र जी के जन्म, बाल्यकाल, जीवन संघर्ष, वनवास व सीता हरण के उपरांत ऋष्यमूक पर्वत में हनुमान – सुग्रीव मिलन ,लंका दहन के साथ रावण वध के बारे में संक्षेप में अवगत कराया।
विद्यालय निदेशक दिव्या पंजवानी ने रामायण को आज भी प्रासंगिक बताया। कहां की देश के कोने-कोने में श्री रामलीला का मंचन देशवासियों को एक डोर में बांधता है।
इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाएं मेघा ,तनीषा शर्मा ,ईशा ,मुस्कान , मीता,रेखा मिताली ज्योति आदि उपस्थित रही।
__