पहाड़ी महासभा का मकर संक्रांति महोत्सव 14 जनवरी को

0

हरिद्वार। रविवार को पहाड़ी महासभा की कार्यकारणी की एक बैठक का आयोजन तरुण हिमालय स्तिथ कार्यालय पर किया गया। बैठक में मकर संक्रांति महोत्सव को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया।
महासभा के अध्य्क्ष तरुण व्यास ने बैठक में कार्यक्रम हेतु एक संयोजक मंडल का गठन किया जिसमे मनोज सिंह रावत को कार्यक्रम का संयोजक व अजय नेगी, दीपक पांडेय, महावीर नेगी व दीपक जखमोला को सह संयोजक बनाया गया। बैठक में प्रतिवर्ष की तरह ही मकर संक्रांति महोत्सव को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर संयोजक मनोज सिंह रावत ने कहा कि कार्यक्रम के लिए स्थान व अथिति सहित अन्य रूपरेखा बनाने के लिए शीघ्र ही संयोजक मंडल की बैठक बुलाई जाएगी। महासभा के अध्यक्ष तरुण व्यास ने कहा कि पर्वतीय संस्कृति में महापर्व के रूप में मनाया जाने वाले मकर सक्रांति महोत्सव को इस बार भी बृहद स्तर पर मनाने का निर्णय लिया गया है। जिसमे उत्तराखंड की लोक संस्कृति की एक झलक देखने को मिलेगी।उन्होंने कहा कि महोत्सव में पहाड़ के लोक नृत्य मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा साथ ही खिचड़ी प्रसाद का भी वितरण किया जाएगा। बैठक का संचालन पहाड़ी महासभा के महामंत्री जसवंत बिस्ट ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share