तेज बारिश से हर की पैड़ी तक बहकर आई लग्जरी कारें

0

कोई जनहानि नहीं लेकिन “प्रकृति के इशारे” को हम सभी को समझना है

लोगों ने लिए मजे, बनाई रील

देश के अन्य राज्यों की तरह हरिद्वार में भी आज मानसून की काफी तेज बारिश हुई। जिसमें मनसा देवी एवं आसपास पहाड़ी इलाकों में झमाझम हुई बारिश से मां गंगा का जलस्तर एकाएक काफी बढ़ गया।

ऐसे में…
कुछ लोग अपनी लाखों रुपए की लग्जरी गाड़ी को ₹100 – 200 की पार्किंग से बचाने के लिए हरिद्वार के खड़खड़ी क्षेत्र स्थित सूखी नदी के (जो वर्ष भर सूखी रहती है, सिवाय सावन के) आसपास चुपके से “यत्र-तत्र सर्वत्र” खड़ी कर देते हैं और चल देते हैं।

आज ऐसे कई लोगों की गाड़ी जब अचानक हुई तेज बरसात में हिचकोले खाती हुई हर की पैड़ी मां गंगा नदी में बहती हुई नजर आई तो लोगों में आश्चर्यजनित कौतूहल देखने को मिला… कुछ लोगों ने मां गंगा में डुबकी लगाई जब पानी से ऊपर आए तो देखा उनके ठीक सामने कार बहती हुई जा रही थी… उनको विश्वास ही नहीं हो पाया कि ऐसा भी हो सकता है

कुछ लोगों ने फेसबुक लाइव चलाया, कुछ ने रील्स बनाई, कुछ ने जो भारतवर्ष के अन्य राज्यों से आए थे, “अपनी भाषा में” घर फोन करके सुंदर व्याख्यान किया…. कुल मिलाकर हर की पैड़ी एवं आसपास घाटों में बड़ा गजब का माहौल बना रहा

गनीमत यह रही कि इस पूरे मामले में कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन हमको भी प्रकृति के इस इशारे को समझना चाहिए कि हम निश्चित पार्किंग स्थल में ही अपनी गाड़ी को पार्क करें और अधिक से अधिक पेड़ लगाएं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share